नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. खास तौर पर जहांगीरपुरी इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. क्षेत्र में नाबालिग लड़कों का एक गैंग कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. ताजा मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके के इ ब्लॉक का है. ई-ब्लॉक 1200 वाली गली के पार्क के पास इस गैंग ने मंगलवार को करीब 16 साल के एक लड़के को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दो से तीन की संख्या में आए लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें-आदर्श नगरः युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाला बदमाश मेरठ से गिरफ्तार
हमला करने के बाद हमलावर मौका ए वारदात से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक लड़के का पिछले कुछ दिनों से इलाके के ही कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. विवाद देखते-देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया और मंगलवार को बदमाशों ने लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले नाबालिग हैं. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर जहांगीरपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.
जहांगीरपुरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन जिस तरीके से नाबालिगों द्वारा लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है वह जहांगीरपुरी और आसपास रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को दबोचा, लगातार बदल रहा था अपना ठिकाना