नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी का कल यानी गुरुवार को बेहद महत्वपूर्ण सदन होने जा रहा है. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने के साथ कई प्रस्ताव भी पारित हो सकती है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने कहा कि सदन को सफलतापूर्वक चलाने की जिम्मेदारी जितनी सत्तापक्ष की होती है, उतनी ही विपक्ष की भी होती है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह अपनी बातें तथ्यों के साथ रखें और सटीक रूप से रखें. शोर और हंगामा तो कोई भी मचा सकता है. जनप्रतिनिधि और जनता के बीच में फर्क सदन में पता लगता है. जब एक सही जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सदन में तथ्यों के साथ रखता है.
दवाइयों के मुद्दे पर भी रखी अपनी बात
इस बार सदन में मच्छरों के संक्रमण को रोकने के लिए निगम द्वारा खरीदी गई दवा के ऊपर भी विपक्ष के द्वारा सवाल उठाए गए हैं. जिसपर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि दवाइयों की खरीद में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. निगम ने दवाई एक भारत सरकार की उपक्रम से खरीदी हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार का कोई सवाल नहीं उठता है.
महाअभियान होगा सफल
मेयर जयप्रकाश ने कहा कि दवाइयों के मुद्दे पर विपक्ष मीडिया में आकर निगम के ऊपर झूठे आरोप लगा रहा हैं. यदि विपक्ष के पास अपने आरोपों को लेकर कुछ भी तथ्य हैं तो उन्हें सदन में सबके सामने रखें. उन्होंने कहा कि जल जनित बीमारियों को लेकर निगम द्वारा चलाया जा रहा महाअभियान पूर्णता सफल होगा. निगम में कर्मचारियों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. ना ही हमारे पास इच्छाशक्ति की कमी है. हम इस महाअभियान को इच्छाशक्ति के दम पर सफल बनाएंगे.