नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों राजनीतिक खींचतान के साथ-साथ कानूनी खींचतान भी अपने चरम पर है. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने नेता विपक्ष की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया है.
मेयर जयप्रकाश का नेता विपक्ष को जवाब
मेयर जयप्रकाश ने कहा कि आने वाले समय में AAP के सभी पार्षद दिल्ली की जनता और निगम कर्मचारियों से माफी मांगते नजर आएंगे. क्योंकि आज निगम की आर्थिक बदहाली के पीछे सबसे बड़ी वजह दिल्ली सरकार है. जिसकी वजह से निगम कर्मचारी और पेंशन कर्ताओं को समय पर उनके हक का वेतन और पेंशन नहीं मिल पा रही है.
'सदन में अड़चनें पैदा करते हैं AAP पार्षद'
मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से आगे बातचीत के दौरान कहा कि आम आमदी पार्टी के पार्षद निगम के सदन में किसी भी तरीके से अड़चनें पैदा करना चाहते हैं. ताकि किसी भी विषय के ऊपर चर्चा ना हो और समस्याओं का समाधान ना निकले.
उनका कहना है कि AAP पार्षद लगातार निगम कर्मचारियों की वेतन की समस्या पर चर्चा से दूर भागते हैं. वो सभी पार्षद निगम कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. आने वाले समय में पूरी आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता और निगम कर्मचारियों से माफी मांगती नजर आएगी.