ETV Bharat / state

मथुरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के बाद दिल्ली में काम करने के लिए तलाश रहा था गिरोह, स्पेशल सेल ने दबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मथुरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह राजधानी में छिपकर दूसरे गिरोह में शामिल होने का प्रयास कर रहा था.

d
d
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के बाद दिल्ली में छुपकर रह रहे आरोपी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नरेला निवासी नितिन के रूप हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने टीम पर गोली भी चलाई.

स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धारीवाल ने बताया कि वांटेड अपराधियों की तलाश में पुलिस अभियान चला रही है. उसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि मथुरा में हत्या करने के बाद नितिन नाम का युवक नरेला में रह रहा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली के स्थानीय गिरोह से संपर्क करके उनके साथ काम करने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bird smuggler gang: तोता और कछुआ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, जानें कैसे गई तोते की जान

उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को पुलिस को पता चला कि वह महादेव चौक के पास किसी से मिलने आ रहा है. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाकर उसका इंतजार शुरू कर दिया. आरोपी रात करीब साढ़े 10 बजे आकर किसी का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसे घेर लिया और उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी. सरेंडर करने की बजाय उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह नरेला स्थित एक ड्राई फ्रूट की फैक्ट्री में काम करता है. 13 जुलाई को उसने मथुरा में तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी. इसके बदले उसे रुपए मिले थे. उसके बाद फिर से दिल्ली भाग आया था और यही रह रहा था. मथुरा पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः Noida Police: अपना घर आश्रम में रहने वाली 2 महिलाओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के बाद दिल्ली में छुपकर रह रहे आरोपी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नरेला निवासी नितिन के रूप हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने टीम पर गोली भी चलाई.

स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धारीवाल ने बताया कि वांटेड अपराधियों की तलाश में पुलिस अभियान चला रही है. उसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि मथुरा में हत्या करने के बाद नितिन नाम का युवक नरेला में रह रहा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली के स्थानीय गिरोह से संपर्क करके उनके साथ काम करने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bird smuggler gang: तोता और कछुआ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, जानें कैसे गई तोते की जान

उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को पुलिस को पता चला कि वह महादेव चौक के पास किसी से मिलने आ रहा है. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाकर उसका इंतजार शुरू कर दिया. आरोपी रात करीब साढ़े 10 बजे आकर किसी का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसे घेर लिया और उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी. सरेंडर करने की बजाय उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह नरेला स्थित एक ड्राई फ्रूट की फैक्ट्री में काम करता है. 13 जुलाई को उसने मथुरा में तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी. इसके बदले उसे रुपए मिले थे. उसके बाद फिर से दिल्ली भाग आया था और यही रह रहा था. मथुरा पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः Noida Police: अपना घर आश्रम में रहने वाली 2 महिलाओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.