ETV Bharat / state

Man Stabbed in Delhi: तिमारपुर इलाके में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिगों ने दिया वारदात को अंजाम - दिल्ली में एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम

उत्तरी दिल्ली में एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह हत्या तिमारपुर थाना इलाके में हुई है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय कुणाल के रूप में हुई है और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एक आरोपी क हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 2:36 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस संबंध में एक को हिरासत में लिया है. मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है. कुणाल तिमारपुर के MS फ्लैट टाइप 2 का रह रहा था.

पीड़ित परिवार के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 9 बजे कुछ युवक कुणाल को अपनी स्कूटी पर तिमारपुर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण सेवा केंद्र के पास लेकर आये और उसे स्कूटी से उतारकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, उसके साथ गाली-गलौच भी की. इसके बाद सभी आरोपियों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुणाल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पत्राचार स्लम बस्ती के रहने वाले हैं, जिनमें से एक आरोपी की पहचान परिवार ने कर ली है. परिजनों का कहना है कि मृतक कुणाल अक्सर अपने घर में ही रहा करता था और जब कभी कहीं पार्टी इवेंट होते थे तो उनमें वेटर का काम करने जाता था. हालांकि परिजनों ने कुणाल की किसी के साथ लड़ाई या आपसी रंजिश को लेकर साफ इनकार किया है.

ये भी पढ़ेंः 'स्पेशल 26' की तर्ज पर फर्श बाजार में ज्वेलर्स से लूट मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने कुणाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. वहीं इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. तिमारपुर थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सुनवाई 19 मई तक टली

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस संबंध में एक को हिरासत में लिया है. मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है. कुणाल तिमारपुर के MS फ्लैट टाइप 2 का रह रहा था.

पीड़ित परिवार के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 9 बजे कुछ युवक कुणाल को अपनी स्कूटी पर तिमारपुर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण सेवा केंद्र के पास लेकर आये और उसे स्कूटी से उतारकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, उसके साथ गाली-गलौच भी की. इसके बाद सभी आरोपियों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुणाल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पत्राचार स्लम बस्ती के रहने वाले हैं, जिनमें से एक आरोपी की पहचान परिवार ने कर ली है. परिजनों का कहना है कि मृतक कुणाल अक्सर अपने घर में ही रहा करता था और जब कभी कहीं पार्टी इवेंट होते थे तो उनमें वेटर का काम करने जाता था. हालांकि परिजनों ने कुणाल की किसी के साथ लड़ाई या आपसी रंजिश को लेकर साफ इनकार किया है.

ये भी पढ़ेंः 'स्पेशल 26' की तर्ज पर फर्श बाजार में ज्वेलर्स से लूट मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने कुणाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. वहीं इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. तिमारपुर थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सुनवाई 19 मई तक टली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.