ETV Bharat / state

दिल्ली: ओयो होटल में महिला मित्र को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, महिला की मौत - man shoots female friend in oyo in delhi

दिल्ली के नरेला इलाके में युवती की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने (man shoots female friend in oyo in delhi) आई है. आरोपी ने युवती पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोली मार ली. हालांकि आरोपी बच गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

man shoots female friend in oyo in delhi
man shoots female friend in oyo in delhi
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:43 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला इलाके में स्थित ओयो होटल में एक युवक ने अपनी महिला मित्र की गोली मारकर हत्या (man shoots female friend in oyo in delhi) कर दी, जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों को खून से लथपथ पाया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम प्रवीण बताया जा रहा है, जिसका इलाज जारी है.

बताया गया कि दिल्ली के नरेला इलाके के रहने वाले प्रवीण पर बीते साल 21 सितंबर को बिरेंद्र नाम के शख्स ने अपने बेटे गौरव की हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से प्रवीण इस मामले में जेल में बंद था. 18 नवंबर को ही वह जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद वह गीता नाम की महिला मित्र के साथ मंगलवार को नरेला स्थित ओयो होटल पहुंचा था. होटल कर्मचारियों ने बताया कि पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोली चलने की आवाज आई जिससे होटल में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना देने के बाद जब मौके पर सभी पहुंचे तो देखा कि प्रवीण ने गीता को सीने में दो गोली मारी थी, जिसके बाद उसने खुद को भी सिर में गोली मार ली थी.

व्यक्ति ने महिला मित्र को ओयो होटल में मारी गोली

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से अगवा किशोरी का शव बुलंदशहर में मिला, फिरौती न मिलने पर की गई हत्या

इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रवीण का इलाज अभी जारी है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में पुलिस प्रवीण के रिश्तेदारों से भी पूछताछ शुरू कर जानकारी जुटाने में लग गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला इलाके में स्थित ओयो होटल में एक युवक ने अपनी महिला मित्र की गोली मारकर हत्या (man shoots female friend in oyo in delhi) कर दी, जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों को खून से लथपथ पाया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम प्रवीण बताया जा रहा है, जिसका इलाज जारी है.

बताया गया कि दिल्ली के नरेला इलाके के रहने वाले प्रवीण पर बीते साल 21 सितंबर को बिरेंद्र नाम के शख्स ने अपने बेटे गौरव की हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से प्रवीण इस मामले में जेल में बंद था. 18 नवंबर को ही वह जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद वह गीता नाम की महिला मित्र के साथ मंगलवार को नरेला स्थित ओयो होटल पहुंचा था. होटल कर्मचारियों ने बताया कि पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोली चलने की आवाज आई जिससे होटल में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना देने के बाद जब मौके पर सभी पहुंचे तो देखा कि प्रवीण ने गीता को सीने में दो गोली मारी थी, जिसके बाद उसने खुद को भी सिर में गोली मार ली थी.

व्यक्ति ने महिला मित्र को ओयो होटल में मारी गोली

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से अगवा किशोरी का शव बुलंदशहर में मिला, फिरौती न मिलने पर की गई हत्या

इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रवीण का इलाज अभी जारी है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में पुलिस प्रवीण के रिश्तेदारों से भी पूछताछ शुरू कर जानकारी जुटाने में लग गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.