ETV Bharat / state

दिल्ली में छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - दिल्ली में छत से गिरकर व्यक्ति की मौत

दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों झूलेलाल अपार्टमेंट की में छत से गिरकर मौत (Man dies after falling from roof in Delhi) हो गई. 60 वर्षीय व्यक्ति पिछले करीब 20 सालों से यहां काम कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Man dies after falling from roof in Delhi
Man dies after falling from roof in Delhi
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:47 PM IST

दिल्ली में छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों झूलेलाल अपार्टमेंट की छत से गिरकर में मौत (Man dies after falling from roof in Delhi) हो गई. मृतक की उम्र 60 साल है. उसकी पहचान खेलन के रूप में हुई है. वह लगभग 20 साल से अपार्टमेंट में काम कर रहा था. इसके अतिरिक्त एक मंदिर में पुजारी के रूप में भी काम कर रहा था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों के कुछ लोग उसे पैसे के लिए परेशान कर रहे थे उन्हीं लोगों ने छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी है. परिजन सीधे तौर पर अपार्टमेंट के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि खेलन को कुछ दिनों से लगातार धमकी मिल रही थी, उससे पैसे मांगे जा रहे थे और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. उनका कहना है कि मरने से पहले भी खेलन ने फोन करके परिवार को इस बात की जानकारी दी थी. उन्हीं लोगों ने उसे अपार्टमेंट की छत से धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 60 लाख रुपए हड़पने के लिए मकान मालिक ने की रिसर्च स्कॉलर की हत्या

वहीं, इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए परिजनों के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर इकट्ठा होकर थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दिल्ली में छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों झूलेलाल अपार्टमेंट की छत से गिरकर में मौत (Man dies after falling from roof in Delhi) हो गई. मृतक की उम्र 60 साल है. उसकी पहचान खेलन के रूप में हुई है. वह लगभग 20 साल से अपार्टमेंट में काम कर रहा था. इसके अतिरिक्त एक मंदिर में पुजारी के रूप में भी काम कर रहा था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों के कुछ लोग उसे पैसे के लिए परेशान कर रहे थे उन्हीं लोगों ने छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी है. परिजन सीधे तौर पर अपार्टमेंट के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि खेलन को कुछ दिनों से लगातार धमकी मिल रही थी, उससे पैसे मांगे जा रहे थे और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. उनका कहना है कि मरने से पहले भी खेलन ने फोन करके परिवार को इस बात की जानकारी दी थी. उन्हीं लोगों ने उसे अपार्टमेंट की छत से धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 60 लाख रुपए हड़पने के लिए मकान मालिक ने की रिसर्च स्कॉलर की हत्या

वहीं, इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए परिजनों के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर इकट्ठा होकर थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.