नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के नरेला थाना इलाके में चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम अक्षय दत्ता तावडे है, जिसकी उम्र 27 साल है. वह दक्षिण भारत का रहने वाला है. दरअसल अक्षय BJ शिरके कंपनी में काम करता था. यह कंपनी नरेला में बहुमंजिली इमारत बनाने का काम करती है. मृतक अक्षय छुट्टी पर था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर पहुंचा था.
शिरके कंपनी के निर्माणाधीन बहुमंजिला फ्लैट गोल्डेन अपार्टमेंट सिंघोला गांव के पास तैयार हो रहा था. मंगलवार को अक्षय उसी साइट पर मौजूद था कि अचानक से वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. चौथी मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह हादसा है या खुदकुशी? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Youth arrested: नाबालिग की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार
नरेला में बहुमंजिली इमारत बना रही बीजे शिरके कंपनी पहले भी कई बार विवादों में सामने आ चुकी है. यहां पहले भी कई बार हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. यहां पर अधिकतर काम करने वाले मजदूर ही हादसे का शिकार होते हैं. वहीं मंगलवार को एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई है. अक्षय दत्ता तावडे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.