ETV Bharat / state

छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक - नए घाटों की सूची

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने डिविजनल कमिश्नर और दिल्ली के सभी डीएम के साथ बैठक की.गहलोत ने छठ पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने डीएम को नए घाटों की सूची स्थानीय विधायकों को साझा करने का आदेश दिया और मीटिंग में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की.

छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक
छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, डिविजनल कमिश्नर और सभी डीएम भी मौजूद रहे. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि इस बार दिल्ली सरकार 1100 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन करवा रही है.

बैठक इसलिए की गई कि छठ पूजा पूरी तैयारियों के साथ हर्षोल्लास से मनाई जा सके और घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो. इसके लिए राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने सभी डीएम को स्थानीय विधायक के साथ नए घाटों की सूची साझा करने के भी निर्देश दिए. साथ ही मंत्री कैलाश गहलोत ने आदेश दिया कि सभी साइटों की लाइव लोकेशन भी साझा की जाए.

दिल्ली में जिन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ आने की संभावनाएं हैं, उन जगहों की भी सूची साझा करने और वहां के खास इंतजाम करने के भी निर्देश दिए. इसमें यमुना नदी के तट पर बैरी गेटिंग और प्रदूषण मुक्त छठ का महापर्व मनाने के लिए दिल्ली में कृत्रिम तालाबों के निर्माण कार्य की भी बात की गई. साथ ही साथ सभी 1100 घाटों पर टेंट, कुर्सी, टेबल, लाइट, साउंड, सीसीटीवी और एलइडी स्क्रीन जैसी सुविधाओं को भी पूरा करने के बाद दोबारा जांच लेने के निर्देश दिए गए.

छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक
छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक

इसे भी पढ़ें : कालिंदीकुंज यमुना घाट पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, केजरीवाल पर बोला हमला

घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए पीने का स्वच्छ पानी, शौचालय के लिए मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी पुख्ता तौर पर रहे चर्चा की गई. साथ ही मंत्री ने बताया कि इस बार छठ पूजा के लिए बजट को भी बढ़ा दिया है. 2014 में ढाई करोड़ रुपए का बजट था, जिसको 10 गुना करके इस साल 25 करोड़ कर दिया गया है. साथ ही घाटों की संख्या भी कई गुना बढ़ा दी गई है, जो दिल्ली में 2014 में घाट 69 थे उन्हें बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है.

छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए बैठक की गई थी, जिसमें कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, डिविजनल कमिश्नर और सभी डीएम भी मौजूद रहे. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि इस बार दिल्ली सरकार 1100 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन करवा रही है.

बैठक इसलिए की गई कि छठ पूजा पूरी तैयारियों के साथ हर्षोल्लास से मनाई जा सके और घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो. इसके लिए राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने सभी डीएम को स्थानीय विधायक के साथ नए घाटों की सूची साझा करने के भी निर्देश दिए. साथ ही मंत्री कैलाश गहलोत ने आदेश दिया कि सभी साइटों की लाइव लोकेशन भी साझा की जाए.

दिल्ली में जिन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ आने की संभावनाएं हैं, उन जगहों की भी सूची साझा करने और वहां के खास इंतजाम करने के भी निर्देश दिए. इसमें यमुना नदी के तट पर बैरी गेटिंग और प्रदूषण मुक्त छठ का महापर्व मनाने के लिए दिल्ली में कृत्रिम तालाबों के निर्माण कार्य की भी बात की गई. साथ ही साथ सभी 1100 घाटों पर टेंट, कुर्सी, टेबल, लाइट, साउंड, सीसीटीवी और एलइडी स्क्रीन जैसी सुविधाओं को भी पूरा करने के बाद दोबारा जांच लेने के निर्देश दिए गए.

छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक
छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक

इसे भी पढ़ें : कालिंदीकुंज यमुना घाट पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, केजरीवाल पर बोला हमला

घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए पीने का स्वच्छ पानी, शौचालय के लिए मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी पुख्ता तौर पर रहे चर्चा की गई. साथ ही मंत्री ने बताया कि इस बार छठ पूजा के लिए बजट को भी बढ़ा दिया है. 2014 में ढाई करोड़ रुपए का बजट था, जिसको 10 गुना करके इस साल 25 करोड़ कर दिया गया है. साथ ही घाटों की संख्या भी कई गुना बढ़ा दी गई है, जो दिल्ली में 2014 में घाट 69 थे उन्हें बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है.

छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए बैठक की गई थी, जिसमें कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.