नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को जेईई मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. सभी परीक्षार्थी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट - https://jeemain.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि ये परीक्षा परिणाम फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किये गए हैं.
बता दें कि ये परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए जाने थे, लेकिन 29 अप्रैल को ही परिणाम जारी कर दिया गया. जेईई मेंस की इस परीक्षा में 24 छात्रों ने अप्रैल और जनवरी 2019 की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. वहीं इस प्रतियोगिता परीक्षा का कटऑफ 89.75% रहा. बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा में दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव पहले स्थान पर रहे.
दो चरणों में हुई परीक्षा
इस परीक्षा का पहला चरण जनवरी में हुआ था, जिसमें लगभग 9.35 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. वहीं इस परीक्षा का दूसरा चरण 7 से 12 अप्रैल को हुआ था, जिसमें करीब 11 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. आर्किटेक्चर के कोर्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा 7 अप्रैल को संपन्न हुई थी, जबकि बीई और बी टेक कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली पेपर 1 की परीक्षा 8, 9 ,10 और 12 अप्रैल को हुई थी.
2 लाख 45 हजार परीक्षार्थी पास
बता दें कि देशभर के आईआईटी, एनआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस परीक्षा होती है. एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षार्थी को जेईई मेंस पास करना अनिवार्य होता है. बता दें कि सत्र 2019 में आयोजित हुई दोनों परीक्षाओं को मिलाकर कुल 2 लाख 45 हजार परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो एडवांस परीक्षा देंगे.
27 मई को एडवांस परीक्षा
जेईई की एडवांस परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी. वहीं जिन छात्रों का जेईई मेंस पेपर 1 में अच्छा रैंक नहीं आया था, उन्होंने अप्रैल में मेंस के दूसरे चरण के पेपर में भी परीक्षा दी. इन दोनों परीक्षाओं में जिस भी परीक्षा के अंक अधिक होंगे वही मान्य होगा. बता दें कि परीक्षा परिणाम किसी भी छात्र को डिस्पैच नहीं किए जाएंगे बल्कि उन्हें जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड करना होगा.