ETV Bharat / state

दिल्ली के मुखर्जी नगर में पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी वालों के कब्जे से लोग परेशान, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई - street vendors in place of MCD parking

दिल्ली के मुखर्जी नगर में लोग रेहड़ी-पटरी वालों से परेशान हैं. एमसीडी की पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा कर रखा है. पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पुलिस वालों पर वसूली के आरोप लग रहे हैं. जाम की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:41 PM IST

मुखर्जी नगर में पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा

नई दिल्ली : दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एमसीडी की पार्किंग की जगह पर अवैध तरीके से दुकानें चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. (administration is not taking action) . स्थानीय लोगों को अपनी गाड़ी निकालने में भी परेशानी हो रही है. पार्किंग की जगह दुकानें लगने की वजह से यहां कई बार लंबा जाम लगता है.

रेहड़ी-पटरी वालों से उगाही करने के आरोप : पार्किंग वाली जगह पर दुकानें लगाने पर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करता है. कई महीने से यहां अवैध तरीके से रेहड़ी-पटरी वाले दुकानें लगा रहे हैं. मथुरा सिनेमा का इलाका जो दिल्ली के पॉश एरिया में शुमार है, यहां स्टेडियम भी है, हजारों स्टूडेंट यहां पढ़ाई करने के लिए रहते हैं. ऐसी जगह पर रेहड़ी-पटरी वालों से उगाही करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसा इस वजह से कि ज्यादातर स्टूडेंट्स फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं, ये रेहड़ी-पटरी पर ही लगाए जाते हैं. इसी वजह से रेहड़ी-पटरी वालों की भी यहां चांदी रहती है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

जाम की वजह से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी : स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रेहड़ी-पटरी लगने की वजह से उन्हें आवाजाही में दिक्कत होती है. कई बार तो इमरजेंसी के समय में भी उन्हें गाड़ी निकालने में परेशानी होती है. 10-15 मिनट तक उन्हें जाम में फंसे रहना पड़ता है. यहां सालों से जो दुकानदार दुकान का महंगा किराया देकर यहां दुकान चला रहे हैं, उनका भी कहना है कि रेहड़ी- पटरी लगाने की वजह से उनकी दुकानदारी पूरी तरीके से खत्म होती जा रही है. इस बाबत ना तो दिल्ली सरकार कोई कार्रवाई करती है, न एमसीडी और न ही पुलिस. वे रेहड़ी-पटरी वालों से भी मोटी उगाही करते हैं. स्थानीय लोगों और दुकानदारों की यह मांग है कि यहां से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाना चाहिए, जिससे उनकी समस्या का भी समाधान हो सके.


ये भी पढ़ें :- दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त को ट्रैवल एजेंसी ने दिया फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज

मुखर्जी नगर में पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा

नई दिल्ली : दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एमसीडी की पार्किंग की जगह पर अवैध तरीके से दुकानें चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. (administration is not taking action) . स्थानीय लोगों को अपनी गाड़ी निकालने में भी परेशानी हो रही है. पार्किंग की जगह दुकानें लगने की वजह से यहां कई बार लंबा जाम लगता है.

रेहड़ी-पटरी वालों से उगाही करने के आरोप : पार्किंग वाली जगह पर दुकानें लगाने पर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करता है. कई महीने से यहां अवैध तरीके से रेहड़ी-पटरी वाले दुकानें लगा रहे हैं. मथुरा सिनेमा का इलाका जो दिल्ली के पॉश एरिया में शुमार है, यहां स्टेडियम भी है, हजारों स्टूडेंट यहां पढ़ाई करने के लिए रहते हैं. ऐसी जगह पर रेहड़ी-पटरी वालों से उगाही करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसा इस वजह से कि ज्यादातर स्टूडेंट्स फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं, ये रेहड़ी-पटरी पर ही लगाए जाते हैं. इसी वजह से रेहड़ी-पटरी वालों की भी यहां चांदी रहती है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

जाम की वजह से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी : स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रेहड़ी-पटरी लगने की वजह से उन्हें आवाजाही में दिक्कत होती है. कई बार तो इमरजेंसी के समय में भी उन्हें गाड़ी निकालने में परेशानी होती है. 10-15 मिनट तक उन्हें जाम में फंसे रहना पड़ता है. यहां सालों से जो दुकानदार दुकान का महंगा किराया देकर यहां दुकान चला रहे हैं, उनका भी कहना है कि रेहड़ी- पटरी लगाने की वजह से उनकी दुकानदारी पूरी तरीके से खत्म होती जा रही है. इस बाबत ना तो दिल्ली सरकार कोई कार्रवाई करती है, न एमसीडी और न ही पुलिस. वे रेहड़ी-पटरी वालों से भी मोटी उगाही करते हैं. स्थानीय लोगों और दुकानदारों की यह मांग है कि यहां से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाना चाहिए, जिससे उनकी समस्या का भी समाधान हो सके.


ये भी पढ़ें :- दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त को ट्रैवल एजेंसी ने दिया फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.