ETV Bharat / state

नरेला में पटाखों से भरा टेंपो बरामद, पुलिस ने अवैध फैक्ट्री को किया सील

नरेला में पुलिस ने अवैध पटाखों से भरा टेम्पो पकड़ा. साथ ही फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में पटाखे बनाने वाला मटेरियल भी बरामद किया है.

पटाखों से भरा टेंपो बरामद
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: नरेला डीएसआईआईडीसी एरिया में दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटाखों से भरा टेम्पो पकड़ा है. पुलिस ने 45 बड़े कार्टून अवैध पटाखे बरामद किए हैं. साथ ही फैक्ट्री से 10 टन पटाखे बनाने का मटेरियल भी बरामद हुआ है.

टेम्पो की निशानदेही पर पुलिस ने नरेला की एक फैक्ट्री में छापेमारी की. जहां से पुलिस को 669 बड़े पटाखों से भरे कार्टून और फैक्ट्री में 10 टन पटाखे बनाने का मटेरियल बरामद हुआ.

नरेला में चल रही थी फैक्ट्री

ये अवैध फैक्ट्री नरेला इलाके में चलाई जा रही थी. रूटीन वाहन चैकिंग के दौरान मामले का खुलासा हुआ और इस फैक्ट्री में छापेमारी की गई. यहां से पटाखे बनाने में प्रयोग होने वाले एसिड के बड़े-बड़े ड्रम और 10 मशीनें भी बरामद हुई हैं.

2 लोग गिरफ्तार

फैक्ट्री मालिक 58 साल के राज कुमार गोयल और टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री से ले जाए जा रहे ये पटाखे हरियाणा के सोनीपत में सप्लाई किए जाने थे. 3 महीने पहले ही इस फैक्ट्री को यहां शुरू किया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

नई दिल्ली: नरेला डीएसआईआईडीसी एरिया में दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटाखों से भरा टेम्पो पकड़ा है. पुलिस ने 45 बड़े कार्टून अवैध पटाखे बरामद किए हैं. साथ ही फैक्ट्री से 10 टन पटाखे बनाने का मटेरियल भी बरामद हुआ है.

टेम्पो की निशानदेही पर पुलिस ने नरेला की एक फैक्ट्री में छापेमारी की. जहां से पुलिस को 669 बड़े पटाखों से भरे कार्टून और फैक्ट्री में 10 टन पटाखे बनाने का मटेरियल बरामद हुआ.

नरेला में चल रही थी फैक्ट्री

ये अवैध फैक्ट्री नरेला इलाके में चलाई जा रही थी. रूटीन वाहन चैकिंग के दौरान मामले का खुलासा हुआ और इस फैक्ट्री में छापेमारी की गई. यहां से पटाखे बनाने में प्रयोग होने वाले एसिड के बड़े-बड़े ड्रम और 10 मशीनें भी बरामद हुई हैं.

2 लोग गिरफ्तार

फैक्ट्री मालिक 58 साल के राज कुमार गोयल और टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री से ले जाए जा रहे ये पटाखे हरियाणा के सोनीपत में सप्लाई किए जाने थे. 3 महीने पहले ही इस फैक्ट्री को यहां शुरू किया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

Intro:दिल्ली के नरेला डीएसआईआईडीसी एरिया में दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटाखों से भरा हुआ टेंपो पकड़ा.... जिसमें 45 बड़े कार्टून अवैध पटाखे के रखे हुए थे... इसी की निशानदेही पर पुलिस ने नरेला की एक फैक्ट्री में भी छापेमारी करी जहां से पुलिस को 669 बड़े पटाखों से भरे हुए कार्टून और फैक्ट्री में 10 टन पटाखे बनाने का मेटेरियल भी बरामद हुआ है.... दिवाली से पहले पटाखों की अवैध फैक्ट्री नरेला इलाके में चलाई जा रही थी, हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इस बाबत कानो कान खबर तक नहीं थी ....रोटीन वाहन चैकिंग के दौरान ही मामले का खुलासा हुआ और इस फैक्ट्री में उसी के बाबत छापेमारी की गई...


Body:दिल्ली के नरेला डीएसआईआईडीसी एरिया में दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टेंपो पकड़ा जिसमें 45 बड़े कार्टून ज्वलनशील एवं प्रतिबंधित पटाखे भरे हुए थे ...जब टेंपो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो टेंपो चालक ने गोदाम का पता बताया ,जहां पुलिस ने बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद की है और जांच में पता चला कि पास की फैक्ट्री में यह सब पटाखे बनाए जाते हैं.... वहां जाकर पुलिस ने रेड की ,बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पटाखे यहां भरे हुए थे यहां पुलिस को 669 बड़े पटाखों से भरे हुए बड़े कार्टून मिले साथी साथ फैक्ट्री में 10 टन पटाखे बनाने का मटेरियल भी भरा हुआ था वहां पर पटाखे बनाने में प्रयोग होने वाले बड़े-बड़े एसिड के ड्रम थे साथ ही 10 मशीनें भी बरामद की गई जिन से पटाखा बनाया जा रहा था फैक्ट्री मालिक 58 साल का राज कुमार गोयल है .....जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही टेंपो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है... for


Conclusion:पुलिस की मानें तो इस फैक्ट्री में से ले जाए जा रहे हैं पटाखे हरियाणा के सोनीपत में सप्लाई किए जाने थे ,3 महीने पहले ही इस फैक्ट्री को यहां पर शुरू किया गया है ,और पुलिस ने यहां छापेमारी कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है... पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कौन-कौन लोग इस फैक्ट्री को चलाने में शामिल थे और कहां से खरीद और कहां यह पटाखे सप्लाई किए जाते थे .....दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन यह बात चिंता का विषय है कि दिल्ली पुलिस के नाक के नीचे इस तरह से पटाखे दिन-रात बनाए जाते हैं और पुलिस को कानो कान भनक तक नहीं लगती....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.