नई दिल्ली: दिल्ली की नरेला आजादपुर मंडी में औचक निरीक्षण पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने किसानों को ही रही दिक्कतें के चलते अधिकारियों को फटकार लगाई. दरअसल इस समय किसानों को अनाज बेचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहां किसानों के लिए एक भी एफसीआई का काउंटर भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद
गोपाल राय ने अधिकारियों को लगाई फटकार
आजादपुर मंडी के अंदर एफसीआई का एक भी काउंटर नहीं है. इसकी वजह से एक पेपर पर साइन कराने के लिए किसानों को हेड क्वार्टर जाना पड़ता है. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और आप नेताओं में किसानों की समस्याओं का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी दौरान कैबिनेट मंंत्री गोपाल राय नरेला की आजादपुर मंडी पहुंचे. वहां जब उन्हें एफसीआई के काउंटर नहीं दिखाई दिए तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित
पेपर साइन कराने के लिए काटने पड़ते हैं चक्कर
किसानों को अनाज बेचने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान वो एक पेपर पर अधिकारी के साइन कराने के लिए सरकारी कार्यालय भी जाते हैं. इस चक्कर लगाने में किसानों के रुपए भी खर्च होते हैं और मेहनत भी होती है.
गोपाल राय जिस समय नरेला अनाज मंडी पहुंचे तभी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ-साथ कई किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे. मीटिंग के दौरान जब किसानों की तरफ से कुछ सवाल गोपाल राय से पूछे गए तो वह सवालों से बचते हुए नजर आए.