नई दिल्ली : बाहरी उत्तरी दिल्ली में हाईवे पर रूकी बस से उल्टी कर रही लड़की की जान चली गई. लड़की का नाम बेबी था और वो नोएडा से भाई को राखी बांधने लुधियाना जा रही थी. युवती को तुरंत नजदीक के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक बस से इतना सटाकर ट्रक को चला रहा था कि महिला की गर्दन को कुचल दिया. लड़की की उम्र 20 साल थी.
जानें कैसे हुआ हादसा: दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट से हरियाणा रोडवेज की बस में बैठकर परिवार लुधियाना जा रहा था. दो बहनें लुधियाना अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी. अलीपुर शानी मंदिर के पास जब बेबी को उल्टी होने लगी तो बस को साइड में खड़ा कर दिया गया और वह बस के शीशे से गर्दन निकाल कर उल्टी कर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आती हुई ट्रक गर्दन को हिट करके वहां से फरार हो गया.
चश्मदीद सवारियों ने बताया कि 15 मिनट तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे फोन करते रहे, लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची. बस ड्राइवर सारे सवारी के साथ बस को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ले गया. वहां पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: ghaziabad crime: गाजियाबाद में वकील की गोली मारकर हत्या, चैंबर में घुसकर मारी गोली
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर अलीपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. लड़की का चेहरा ट्रक की टक्कर से पूरी तरह कुचला गया है. अलीपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए जानकारी जुटा रही है. परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई है. इसके बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
ये भी पढ़ें: Google पर तरीके सर्च कर युवक ने OYO होटल में लगाई फांसी, पिता का नंबर दीवारों पर लिखा