ETV Bharat / state

होली: हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल लोगो की पहली पसंद, चीनी चीज़ों से बना रहे दूरी - हर्बल ओर आर्गेनिक गुलाल

राजधानी दिल्ली के बाजारों के अंदर लोगों की पहली पसंद हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल बन रहे हैं. ऑर्गेनिक गुलाल से किसी प्रकार से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है. इसका कोई साइड इफेक्ट नही है. साथ ही लोग इस बार चाइनीस प्रोडक्ट से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे है जिसके पीछे कोरोना वायरस मुख्य वजह है.

First choice of herbal and organic gulal logo on Holi
होली पर हर्बल ओर ऑर्गेनिक गुलाल लोगो की पहली पसंद
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 11:44 AM IST

नई दिल्ली: रंगो के त्योहार होली को लेकर दिल्ली के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल का बाजारों में बोलबाला है. लोगों को इस बार हर्बल ओर आर्गेनिक गुलाल भी खूब पसंद आ रहा है. पांच से छह प्रकार की हर्बल गुलाल की वैरायटी मार्केट में मौजूद है. इस बार होली पर चाइनीस आइटम से लोग दूरी बना रही है.

हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल लोगो की पहली पसंद

देश की राजधानी दिल्ली में होली को लेकर बाजारों के अंदर चहल-पहल दिखना शुरू हो गई है. इस बार बाजारों के अंदर विशेष तौर पर स्वदेशी सामान की काफी ज्यादा वैरायटी देखने को मिल रही है.

अकेले आर्गेनिक ओर हर्बल गुलाल की पांच से छह वैरायटी देखने को मिल रही है. जहां पिछले साल तक की हर्बल गुलाल में वैरायटी सिर्फ एक-दो ब्रैंड की थी. वहीं इस साल लगभग 6 ब्रांड ऐसे हैं जो हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल मार्केट में लेकर आए हैं .

इस साल होली पर चाइनीस आइटम्स लोग कम पसंद कर रहे हैं. जिसके पीछे कोरोना वायरस मुख्य वजह है. होली के अवसर पर ईटीवी भारत की टीम जब सदर बाजार गई और वहां खरीदारी कर रहे लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया इस बार उनका झुकाव भी ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल रंगों की तरफ़ है.

ये कलर पूरी तरीके से हर्बल होते हैं और इको फ्रेंडली होते हैं. इसका किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होता साथ ही त्वचा पर भी इन रंगों का कोई बुरा असर नहीं पड़ता और तो और यह रंग बच्चों के लिए भी पूरी तरीके से सेफ होते है. खरीदारी करने आई महिलाओं ने भी बताया कि इस बार उनका भी झुकाव ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों की तरफ़ है.

राजधानी दिल्ली के बाजारों के अंदर लोगों की पहली पसंद हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल बन रहे हैं. ऑर्गेनिक गुलाल से किसी प्रकार से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है और यह पूरे तरीके से सेफ भी है. इसका कोई साइड इफेक्ट नही है. साथ ही लोग इस बार चाइनीस प्रोडक्ट से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे है जिसके पीछे कोरोना वायरस मुख्य वजह है.

नई दिल्ली: रंगो के त्योहार होली को लेकर दिल्ली के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल का बाजारों में बोलबाला है. लोगों को इस बार हर्बल ओर आर्गेनिक गुलाल भी खूब पसंद आ रहा है. पांच से छह प्रकार की हर्बल गुलाल की वैरायटी मार्केट में मौजूद है. इस बार होली पर चाइनीस आइटम से लोग दूरी बना रही है.

हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल लोगो की पहली पसंद

देश की राजधानी दिल्ली में होली को लेकर बाजारों के अंदर चहल-पहल दिखना शुरू हो गई है. इस बार बाजारों के अंदर विशेष तौर पर स्वदेशी सामान की काफी ज्यादा वैरायटी देखने को मिल रही है.

अकेले आर्गेनिक ओर हर्बल गुलाल की पांच से छह वैरायटी देखने को मिल रही है. जहां पिछले साल तक की हर्बल गुलाल में वैरायटी सिर्फ एक-दो ब्रैंड की थी. वहीं इस साल लगभग 6 ब्रांड ऐसे हैं जो हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल मार्केट में लेकर आए हैं .

इस साल होली पर चाइनीस आइटम्स लोग कम पसंद कर रहे हैं. जिसके पीछे कोरोना वायरस मुख्य वजह है. होली के अवसर पर ईटीवी भारत की टीम जब सदर बाजार गई और वहां खरीदारी कर रहे लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया इस बार उनका झुकाव भी ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल रंगों की तरफ़ है.

ये कलर पूरी तरीके से हर्बल होते हैं और इको फ्रेंडली होते हैं. इसका किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होता साथ ही त्वचा पर भी इन रंगों का कोई बुरा असर नहीं पड़ता और तो और यह रंग बच्चों के लिए भी पूरी तरीके से सेफ होते है. खरीदारी करने आई महिलाओं ने भी बताया कि इस बार उनका भी झुकाव ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों की तरफ़ है.

राजधानी दिल्ली के बाजारों के अंदर लोगों की पहली पसंद हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल बन रहे हैं. ऑर्गेनिक गुलाल से किसी प्रकार से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है और यह पूरे तरीके से सेफ भी है. इसका कोई साइड इफेक्ट नही है. साथ ही लोग इस बार चाइनीस प्रोडक्ट से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे है जिसके पीछे कोरोना वायरस मुख्य वजह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.