नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कोतवाली इलाके में यमुना किनारे कई टुकड़ों में युवती का शव मिलने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. मृतका की पहचान को लेकर कई सवाल बने हुए हैं, लेकिन अब एक परिवार सामने आया है. जिसका कहना है कि यह उनकी बेटी का शव है. परिजनों ने शव की पहचान करने के लिए पुलिस से संपर्क किया है.
वहीं पुलिस मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद अब शव का डीएनए टेस्ट कराएगी. उम्मीद है कि इसके बाद शव की पहचान हो सकेगी. बुधवार सुबह 8 टुकड़ों में युवती का शव देखा गया था. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. शव के कई टुकड़े और सड़ी गली हालत में होने के चलते पहचान कर पाना मुश्किल था कि यह शव किसका है. लंबे बाल होने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या करने के बाद युवती के शव के 8 टुकड़े किए और उसे यमुना के किनारे फेंक दिया. शव का धड़ अभी भी गायब बताया जा रहा है.
जाफराबाद इलाके के रहने वाले हंसराज ने पुलिस के सामने यह दावा किया कि यह उनकी बेटी का शव है, जिसकी उम्र करीब 20 साल है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी 28 जून से अपने घर गोंडा से गायब थी. इसकी जानकारी और गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 जून को उन्होंने जाफराबाद थाने में दे दी थी. हंसराज के दावे के चलते पुलिस शव का डीएनए जांच कराएगी. उसके बाद ही यह साफ हो पाएगा की शव हंसराज की बेटी का है या नहीं.
ये भी पढ़ें : Delhi Encounter: स्पेशल सेल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो बदमाश