नई दिल्ली: भलस्वा डेरी थाना इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच में मुठभेड़ की घटना सामने आई है. दरअसल देर रात हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार आरोपी से हथियार बरामद करने के लिए पुलिस अपने साथ ले जा रही थी. इस दौरान आरोपी ने कॉन्स्टेबल की पिस्टल छीनकर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर फायरिंग कर दी, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि समीर उर्फ नवाब नाम का आरोपी भलस्वा डेरी थाना इलाके के गुरुद्वारा रोड विजय चौक के पास कॉन्स्टेबल अरुण की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी साथ में मौजूद कॉन्स्टेबल विश्राम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समीर के दाहिने पैर में गोली मारी और उसे भागते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: झुग्गी बस्तियों में करता था गांजा सप्लाई, गिरफ्तार
समीर इलाके का कुख्यात बैड कैरेक्टर है. पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया था और इसी मामले में हथियार बरामद करने के लिए पुलिसकर्मी समीर को वारदात की जगह पर ले जा रहे थी. तभी समीर ने भागने की कोशिश की जो कि नाकाम हुई. आरोपी समीर उर्फ़ नवाब पर पहले ही 22 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: 15 हजार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की चोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
फिलहाल बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.