ETV Bharat / state

लॉकडाउन: डूसू ने परीक्षा आयोजित करने को लेकर आयोजित की जीबीएम - in house exam in lockdown

डूसू ने दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्तमान अकादमिक परिस्थितियों और परीक्षा संबंधी चर्चा को लेकर ऑनलाइन बैठक की. मीटिंग में कोरोना वायरस के चलते तत्कालीन परिस्थिति की चुनौतियों और परीक्षा के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

DUSU Gbm in lockdown
डूसू ने की जीबीएम
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:50 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच तकरार शुरू हो गया है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(डूसू) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्तमान अकादमिक परिस्थितियों और परीक्षा संबंधी चर्चा को लेकर ऑनलाइन बैठक की. जिसकी अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने की. इसके अलावा इस संबंध में डूसू ने दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और अलग-अलग छात्र संगठनों के साथ भी ऑनलाइन बैठक की.

डूसू ने आयोजित की जीबीएम

छात्र हित में परीक्षा के विकल्प को लेकर आयोजित हुई जीबीएम

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षय दहिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) में कोरोना वायरस के चलते तत्कालीन परिस्थिति की चुनौतियों और परीक्षा के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों से परीक्षा को लेकर उनके सुझाव मांगे गए. इसके अलावा इस बैठक में स्टूडेंट कमिटी फॉर रिकमेंडेशन ऑन एकेडमिक्स एंड एग्जामिनेशन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई. इस दौरान मुद्दा ये रहा कि अकादमिक और परीक्षा संबंधी विषय पर छात्रों के हित में सर्वोत्तम उपाय क्या अपनाया जा सकता है. जिससे उनके हितों को सुरक्षित रखा जाए.

परीक्षा के कई विकल्पों पर हुई चर्चा

वहीं परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में हुई जनरल बॉडी मीटिंग में परीक्षा के कई विकल्पों पर चर्चा की गई. इसमें कैरी फॉरवर्ड स्कीम, इन हाउस एक्जाम के अलावा घर पहुंच चुके छात्रों तक पाठ्य सामग्री की पहुंच सुनिश्चित करने पर भी बात की गई. वहीं इन मुद्दों पर अंतिम निष्कर्ष निकलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति को इन सब बातों को लेकर आने वाले दिनों में एक ज्ञापन दिया जाएगा.

परीक्षा का विकल्प व्यापक दृष्टिकोण से चुना जाना चाहिए: डूसू

वहीं इस बैठक में शामिल हुए छात्र प्रतिनिधियों ने ये सुझाव दिया है कि परीक्षा के लिए ऐसा विकल्प अपनाया जाना चाहिए, जिसमें सभी छात्रों का हित निहित हो. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से छात्रों के बीच गलत जानकारी फैलाए जाने की भी कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि इस समय हालात को देखते हुए छात्रों के बीच सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. साथ दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा का विकल्प चुनना चाहिए.

डूसू इस कठिन समय में सभी छात्रों के साथ खड़ा है: अक्षित दहिया

वहीं डीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष अक्षत दहिया ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 9 लाख छात्र पढ़ते हैं और डीयू छात्रसंघ हर परिस्थिति में इन छात्रों के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सब की बातों को सुनने और सबका मत जाने के बाद छात्र संघ का भी यही मानना है कि परीक्षा के संदर्भ में ऐसा निर्णय लिया जाना चाहिए, जिससे हर वर्ग के छात्रों का हित हो. साथ ही किसी वर्ग के छात्र के साथ किसी तरह की नाइंसाफी ना हो. उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर एसोसिएशन के साथ भी इस मामले को लेकर चर्चा की गई है. जिसमें परीक्षा के संबंधित सुझाव और राय उनके साथ साझा किए गए हैं. अक्षित ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा एग्जामिनेशन के साथ-साथ अन्य मांगों को भी डीयू कुलपति सहित अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.



छात्र और डूटा प्रतिनिधियों से परीक्षा को लेकर मांगे गए सुझाव


वहीं छात्र प्रतिनिधियों और अन्य छात्र संघ सहित डूटा के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई बैठक में डूसू अध्यक्ष ने सभी को अपने महत्वपूर्ण सुझाव के साथ आगे आने के लिए कहा है. जिससे आने वाले दिनों में डूसू सभी की राय को लेकर, एक मेमोरेंडम तैयार कर उसे वाइस चांसलर और अन्य पदाधिकारियों को सौंप सकें.

इस बैठक में डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर, ज्वाइंट सेक्रेट्री शिवांगी खारवाल, डूटा अध्यक्ष राजीव रे, एनएसयूआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा और अन्य छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच तकरार शुरू हो गया है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(डूसू) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्तमान अकादमिक परिस्थितियों और परीक्षा संबंधी चर्चा को लेकर ऑनलाइन बैठक की. जिसकी अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने की. इसके अलावा इस संबंध में डूसू ने दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और अलग-अलग छात्र संगठनों के साथ भी ऑनलाइन बैठक की.

डूसू ने आयोजित की जीबीएम

छात्र हित में परीक्षा के विकल्प को लेकर आयोजित हुई जीबीएम

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षय दहिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) में कोरोना वायरस के चलते तत्कालीन परिस्थिति की चुनौतियों और परीक्षा के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों से परीक्षा को लेकर उनके सुझाव मांगे गए. इसके अलावा इस बैठक में स्टूडेंट कमिटी फॉर रिकमेंडेशन ऑन एकेडमिक्स एंड एग्जामिनेशन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई. इस दौरान मुद्दा ये रहा कि अकादमिक और परीक्षा संबंधी विषय पर छात्रों के हित में सर्वोत्तम उपाय क्या अपनाया जा सकता है. जिससे उनके हितों को सुरक्षित रखा जाए.

परीक्षा के कई विकल्पों पर हुई चर्चा

वहीं परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में हुई जनरल बॉडी मीटिंग में परीक्षा के कई विकल्पों पर चर्चा की गई. इसमें कैरी फॉरवर्ड स्कीम, इन हाउस एक्जाम के अलावा घर पहुंच चुके छात्रों तक पाठ्य सामग्री की पहुंच सुनिश्चित करने पर भी बात की गई. वहीं इन मुद्दों पर अंतिम निष्कर्ष निकलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति को इन सब बातों को लेकर आने वाले दिनों में एक ज्ञापन दिया जाएगा.

परीक्षा का विकल्प व्यापक दृष्टिकोण से चुना जाना चाहिए: डूसू

वहीं इस बैठक में शामिल हुए छात्र प्रतिनिधियों ने ये सुझाव दिया है कि परीक्षा के लिए ऐसा विकल्प अपनाया जाना चाहिए, जिसमें सभी छात्रों का हित निहित हो. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से छात्रों के बीच गलत जानकारी फैलाए जाने की भी कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि इस समय हालात को देखते हुए छात्रों के बीच सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. साथ दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा का विकल्प चुनना चाहिए.

डूसू इस कठिन समय में सभी छात्रों के साथ खड़ा है: अक्षित दहिया

वहीं डीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष अक्षत दहिया ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 9 लाख छात्र पढ़ते हैं और डीयू छात्रसंघ हर परिस्थिति में इन छात्रों के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सब की बातों को सुनने और सबका मत जाने के बाद छात्र संघ का भी यही मानना है कि परीक्षा के संदर्भ में ऐसा निर्णय लिया जाना चाहिए, जिससे हर वर्ग के छात्रों का हित हो. साथ ही किसी वर्ग के छात्र के साथ किसी तरह की नाइंसाफी ना हो. उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर एसोसिएशन के साथ भी इस मामले को लेकर चर्चा की गई है. जिसमें परीक्षा के संबंधित सुझाव और राय उनके साथ साझा किए गए हैं. अक्षित ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा एग्जामिनेशन के साथ-साथ अन्य मांगों को भी डीयू कुलपति सहित अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.



छात्र और डूटा प्रतिनिधियों से परीक्षा को लेकर मांगे गए सुझाव


वहीं छात्र प्रतिनिधियों और अन्य छात्र संघ सहित डूटा के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई बैठक में डूसू अध्यक्ष ने सभी को अपने महत्वपूर्ण सुझाव के साथ आगे आने के लिए कहा है. जिससे आने वाले दिनों में डूसू सभी की राय को लेकर, एक मेमोरेंडम तैयार कर उसे वाइस चांसलर और अन्य पदाधिकारियों को सौंप सकें.

इस बैठक में डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर, ज्वाइंट सेक्रेट्री शिवांगी खारवाल, डूटा अध्यक्ष राजीव रे, एनएसयूआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा और अन्य छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.