नई दिल्ली: 12 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव होने हैं, सभी छात्र संगठन अपना दमखम लगा रहे हैं. शनिवार को आइसा ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से जुड़े पांच ऐसे मुद्दों को उठाया है जो आने वाले इलेक्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
बता दें कि आइसा की तरफ से इलेक्शन के लिए प्रेजिडेंट पद की उम्मीदवार दामिनी, वाइस प्रेसिडेंट के लिए आफताब, सेक्रेटरी पद के लिए विकास और जॉइन्ट सेकेट्री के लिए चेतना उम्मीदवार हैं. आइए जानते हैं आइसा ने इस बार अपने फेनिफेस्टो में क्या मुद्दे रखे हैं.
प्रेजिडेंट पद की उम्मीदवार दामिनी केन ने बताया जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में गांव और छोटे शहरों से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं, उन्हें विश्वविद्यालय में रहने के लिए हॉस्टल नहीं मिल पाते. इसलिए हमारा यह मुद्दा सबसे प्राथमिकता में है कि जो छात्र छात्राएं यहां पर पढ़ने आते हैं उन्हें रहने के लिए महंगे पीजी में ना जाना पड़े.
इसलिए ज्यादा से ज्यादा हॉस्टल बनवाने की हमारी कोशिश रहेगी. इसके अलावा रेगुलेशन एक्ट और पीजी ब्रोकर माफिया हमारी प्राथमिकता रहेगी.
मेट्रो पास और यूनिवर्सिटी के लिए स्पेशल डीटीसी बस
आइसा ने अपने मेनिफेस्टो में ये भी कहा कि कई छात्र-छात्राएं काफी दूर से आते हैं तो उन्हें रोज अपने कॉलेज में जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए जरूरी है कि छात्र-छात्राओं के लिए मेट्रो की तरफ से पास दिए जाने चाहिए इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा डीटीसी बस और खासकर यूनिवर्सिटी जाने के लिए स्पेशल बसों का प्रावधान कराएंगे.
एंटी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी और सभी स्टूडेंट्स में समानता
इसके अलावा तीसरा मुद्दा आइसा का ये है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं, एलजीबीटीक्यू में एक समानता लाने की बात कही है. उनका मानना है कि जब तक छात्र-छात्राओं को एक समान अधिकार और व्यवहार नहीं मिलता तो वह बेहतर माहौल में पढ़ाई नहीं कर पाते इसलिए हमारा इस बार यह मुद्दा रहेगा. सभी छात्र छात्राओं को एक समान अधिकार मिले. इसके साथ छात्रों के लिए एंटी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी भी बनाई जाएगी.
इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव
आइसा के चौथे मुद्दे में यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बात की गई है. उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कैंटीन, लाइब्रेरी और फीस में भी कटौती के लिए कोशिश की जाएगी. जिससे कि स्टूडेंट्स बेहतर माहौल में कम खर्च पर अपनी पढ़ाई कर सकें.
खुले माहौल में कर सके स्टूडेंट पढ़ाई-AISA
आइसा का मेनिफेस्टो के पांचवे बिंदु में यह कहना है कि यूनिवर्सिटी में लोकतांत्रिक व्यवस्था, पढ़ने की आजादी और छात्र-छात्राओं का आपस में कुशल व्यवहार बेहद जरूरी है. जिससे कि हमारी यह पूरी कोशिश रहेगी कि जो छात्र यहां पर पढ़ने आते हैं उन्हें खुशनुमा माहौल और आजादी से रहने का मौका मिल सके. जिससे कि वो बेहतर पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकें.