नई दिल्ली: बुराड़ी विधान सभा के संत नगर इलाके में सीवर पाइपलाइन डालने के नाम पर सड़कों को कई महीनों से खोदकर छोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साए लोगों ने स्थानीय विधायक संजीव झा के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कार्य तो मानो बीरबल की खिचड़ी हो गया है.
ये भी पढ़ें: बुराड़ी विधानसभा के केशव नगर क्षेत्र में DDA ने की डेमोलेशन की कार्रवाई
उनका कहना है कि टूटी और खुदी हुई सड़कों की वजह से हमें आवाजाही करने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें बुराड़ी विधानसभा में सीवर योजना का काम चल रहा है. ठेकेदारों ने गलियों की खुदाई करने के बाद महीनों तक उसी हालत में छोड़ दिया है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. लोग अपने वाहनों को घर से दूर खड़ा करने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई लोग इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि संत नगर की इस 110 नंबर गली में आज एक बुजुर्ग महिला गिर गई जिससे उनके पांव में फैक्चर हो गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने इकट्ठे होकर स्थानीय विधायक संजीव झा के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि बुराड़ी विधानसभा की मुख्य सड़क के साथ ही अंदर की गलियां भी खुदी हुई हैं. जिसकी वजह से विधानसभा के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों को इंतजार है कि पाइप डालने का काम जल्द खत्म हो और सड़कों की मरम्मत कराई जाए. लेकिन ऐसा जल्द होता नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Lack of Public Toilet: बुराड़ी विधानसभा में सार्वजनिक शौचालय न होने से इलाके के लोग परेशान