नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली मे नगर निगम की सत्ता बदली पर हालात नहीं बदले. कॉलोनियों में बने पार्कों में गंदगी बेशुमार है. वार्ड 19 जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक के पार्क में फैली गंदगी के कारण वहां के निवासी काफी परेशान हैं. लोगों की सुविधा के लिए ये पार्क बनाया गया है, लेकिन यहां फैली गंदगी की ओर कोई ध्यान नहीं देता. कहने को तो पार्क लोगों को गर्मी व धूप से राहत देने का काम करते हैं, सायं लोग वहां टहलते हैं और बच्चे खेलते हैं लेकिन इस पार्क में फैली गंदगी के कारण यहां कोई जाना पसंद नहीं करता.
जहांगीरपुरी निवासी प्रदीप कुमार का कहना है कि आई पार्क में बहुत ही कम पेड़ पौधे हैं और घास भी नहीं है. इसके साथ यहां बहुत गंदगी फैली रहती है जिस पर नगर निगम के कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है. पार्क में कोई लाइट नहीं है जिससे सायं के समय यहां अंधेरा छाया रहता है.
पार्कों में फैली गंदगी से बुरा हाल है. नगरपालिका द्वारा इन पार्कों के रख रखाव के लिए रखे गए माली नदारद दिखाई देते है. पुरे पार्क में बोतले, कागज गंदगी का ढेर देखा जा सकते हैं. पार्क के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह का कहना है कि दिल्ली में फैली गंदगी को लेकर सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े सवाल खड़े करती थी. लेकिन अब जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली के नगर निगम सीटों पर जनता ने जीत दिलाई तो वह अपने ही द्वारा बोली गई बातों को भूल गये और पहले से भी ज्यादा गंदगी से लोग परेशान हो रहे हैं.
यहां पर पार्क में गंदा पानी भरा हुआ है और झाड़ियां खड़ी हैं. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण डेंगू, मलेरिया व जलजनित बीमारी फैलने का डर बना हुआ है. लोगों की मांग है कि पार्षद द्वारा जल्द से जल्द पार्क और उनकी गलियों की सफाई की व्यवस्था कराई जाए.