नई दिल्ली: एक 8 साल के मासूम की मौत के बाद उसकी जान के बदले 25 लाख की फिरौती की कॉल आयी. इस कॉल ने न सिर्फ बच्चे के परिवारवालों के ही बल्कि पुलिस के भी होश उड़ा दिए.
जी हां! मौत के बाद फिरौती मांगने का ये अनोखा मामला राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके का है. बीते 23 तारीख को लापता हुए बच्चे का शव 25 तारीख को इलाके के एक नाले से मिला था. अब परिवारवालों को लगातार फिरौती के कॉल आ रहे हैं. वहीं पुलिस को पूरी जानकारी देने बावजूद आरोपी अब तक नहीं पकड़ा गया.
घर के गायब हुआ था बच्चा
फिरौती का ये मामला राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके का है. जहां बीती 23 तारीख को अपने घर से समर्थ नाम का 8 साल का बच्चा अचानक घर के बाहर से गायब हो गया. परिवार में बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी अमन विहार थाने में दी गई. वहीं 2 दिन तलाशने के बाद इलाके के नाले में सड़ी गली हालात में एक बच्चे का शव मिला.
पोस्टमार्टम के समय आया कॉल
पुलिस ने परिवार से पहचान करवाई तो उन्होंने शव के कपड़ों और कद काठी के आधार पर अपना बच्चा होने की पुष्टि कर ली. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के समय मृतक बच्चे के पिता के पास एक फोन आता है.
फोन करने वाले ने बच्चे के पिता से 25 लाख की फिरौती मांगी क्योंकि फोन करने वाले ने उन्हें यह जानकारी दी गई कि जिस बच्चे का वो पोस्टमार्टम करवा रहे हैं वो उनका बेटा नहीं है.
फिरौती मांगने वाले ने उन्हें बताया कि उसने किसी और के शव के ऊपर उनके बच्चे के कपड़े पहनाकर उसे वहां नाले में फेंक दिया था. जिसके बाद ये सब सुनकर पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार ने तुरंत पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने नहीं की कोई बड़ी कार्रवाई
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि इस फोन कॉल की सारी जानकारी पुलिस को दी गई है. हैरानी की बात यह है कि बच्चे की मौत के बाद भी लगातार फोन पर पिता से 25 लाख की फिरौती मांगी जा रही है.
पीड़ित पिता ने फोन की रिकॉर्डिंग के साथ-साथ पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है लेकिन अभी तक अमन विहार थाना पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है.
पुलिस ने दी उचित कार्रवाई का आश्वासन
वहीं अब पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों और स्थानीय विधायक की अगुवाई में किराड़ी में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन कर दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के भी नारे लगाए. जहां पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
कई बार सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इस मामले पर जिले के डीसीपी ने बताया कि इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं जिनमें कुछ आपराधिक किस्म के लोग zip नेट ( जोनल इन्टीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क) के गुमशुदा किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी निकाल कर इस तरह से पीड़ित परिवार को धमकाते हैं और पैसे ऐंठने का काम करते हैं.