ETV Bharat / state

दिल्ली की विजय विहार पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी (criminal with llegal weapon) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस मिला है. पुलिस उससे उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:38 PM IST

नई दिल्ली : रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस (vijay vihar police) ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ है. पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी को पुलिस ने दबोचा. आगे की जांच जारी.

ये भी पढ़ें :- चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 युवकों ने किया दुष्कर्म, युवती की तबीयत बिगड़ी

पुलिस को देख भागा पर पकड़ा गया : रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी नितिन उर्फ लकी के रूप में हुई है. दरअसल विजय विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राकेश और सुमित अपने बीट एरिया में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान जब वे विजय विहार के श्मशन घाट रोड, मंगल बाजार चौक के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति मंगोलपुरी की तरफ से आ रहा है. लेकिन पुलिस पार्टी को देख वह अचानक से पलट गया और पुलिस से बचने के लिए भागने लगा. पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.

पहले दो आपराधिक मामलों में रहा है शामिल : उसकी संदिग्ध हरकत के बाद उससे पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पहले भी दो अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. बहरहाल विजय विहार थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस अब इसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें :- जेल से छूटे श्रीकांत त्यागी ने भाजपा नेताओं पर राजनीतिक हत्या करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली : रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस (vijay vihar police) ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ है. पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी को पुलिस ने दबोचा. आगे की जांच जारी.

ये भी पढ़ें :- चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 युवकों ने किया दुष्कर्म, युवती की तबीयत बिगड़ी

पुलिस को देख भागा पर पकड़ा गया : रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी नितिन उर्फ लकी के रूप में हुई है. दरअसल विजय विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राकेश और सुमित अपने बीट एरिया में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान जब वे विजय विहार के श्मशन घाट रोड, मंगल बाजार चौक के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति मंगोलपुरी की तरफ से आ रहा है. लेकिन पुलिस पार्टी को देख वह अचानक से पलट गया और पुलिस से बचने के लिए भागने लगा. पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.

पहले दो आपराधिक मामलों में रहा है शामिल : उसकी संदिग्ध हरकत के बाद उससे पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पहले भी दो अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. बहरहाल विजय विहार थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस अब इसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें :- जेल से छूटे श्रीकांत त्यागी ने भाजपा नेताओं पर राजनीतिक हत्या करने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.