ETV Bharat / state

Ram Mandir Pran Pratistha: 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश के पक्ष में नहीं दिल्ली के व्यापारी, जानें क्या दिया तर्क - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratistha: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली के व्यापारी इसके पक्ष में नहीं हैं. जानिए उनका तर्क...

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 5:13 PM IST

नई दिल्लीः पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग हो रही है. इस पर दिल्ली के व्यापारियों ने भी अपनी राय दी है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के 100 से ज्यादा बड़े-बड़े बाजारों के संगठनों से बात करके उनकी राय ली गई. सभी व्यापारी संगठनों का यही कहना था कि 21 जनवरी को रविवार का अवकाश होता है. 22 जनवरी को अगर अवकाश घोषित किया गया तो सोमवार होने के कारण बहुत लोग दिल्ली से बाहर घूमने निकल जायेंगे. इसका असर बाजार पर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि इसलिए सबने यह निर्णय लिया कि 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, नया बाजार, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, भागीरथ प्लेस, किनारी बाजार आदि पूरी तरह से खुले रहेंगे. गोयल ने बताया कि 100 से अधिक रिटेल और थोक बाजारों में 22 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः नोएडा प्रशासन ने दिल्ली, गुरुग्राम से शराब खरीदने पर जुर्माने का किया प्रावधान

कश्मीरी गेट में भंडारा होगा. कमला नगर में लड़ियां लग गई हैं. खान मार्केट में भगवा झंडियां लग चुकी हैं. करोल बाग वाले भी तैयारियों में जुटे हैं. लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड होगा. दरीबा कलां में दिवाली की तरह लाइटिंग होगी. जूलर्स डिस्काउंट देंगे, यहां राम कॉन्सर्ट भी होगा. सभी के लिए भंडारे होंगे. भागीरथ पैलेस में लड्डुओं के डिब्बे बांटे जाएंगे. गेट सजाए जाएंगे. नया बाजार में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीये जलाए जायेंगे.

बताया जा रहा है कि लाजपत नगर बाजार में भगवा गुब्बारे और झंडे लगाए जाएंगे. सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा. वहीं, रोहिणी में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. नेहरू प्लेस के दुकानदार भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाएंगे. चांदनी चौक और सदर बाजार में 22 जनवरी को विशेष सजावट की जाएगी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरे का कोहराम, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

नई दिल्लीः पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग हो रही है. इस पर दिल्ली के व्यापारियों ने भी अपनी राय दी है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के 100 से ज्यादा बड़े-बड़े बाजारों के संगठनों से बात करके उनकी राय ली गई. सभी व्यापारी संगठनों का यही कहना था कि 21 जनवरी को रविवार का अवकाश होता है. 22 जनवरी को अगर अवकाश घोषित किया गया तो सोमवार होने के कारण बहुत लोग दिल्ली से बाहर घूमने निकल जायेंगे. इसका असर बाजार पर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि इसलिए सबने यह निर्णय लिया कि 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, नया बाजार, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, भागीरथ प्लेस, किनारी बाजार आदि पूरी तरह से खुले रहेंगे. गोयल ने बताया कि 100 से अधिक रिटेल और थोक बाजारों में 22 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः नोएडा प्रशासन ने दिल्ली, गुरुग्राम से शराब खरीदने पर जुर्माने का किया प्रावधान

कश्मीरी गेट में भंडारा होगा. कमला नगर में लड़ियां लग गई हैं. खान मार्केट में भगवा झंडियां लग चुकी हैं. करोल बाग वाले भी तैयारियों में जुटे हैं. लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड होगा. दरीबा कलां में दिवाली की तरह लाइटिंग होगी. जूलर्स डिस्काउंट देंगे, यहां राम कॉन्सर्ट भी होगा. सभी के लिए भंडारे होंगे. भागीरथ पैलेस में लड्डुओं के डिब्बे बांटे जाएंगे. गेट सजाए जाएंगे. नया बाजार में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीये जलाए जायेंगे.

बताया जा रहा है कि लाजपत नगर बाजार में भगवा गुब्बारे और झंडे लगाए जाएंगे. सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा. वहीं, रोहिणी में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. नेहरू प्लेस के दुकानदार भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाएंगे. चांदनी चौक और सदर बाजार में 22 जनवरी को विशेष सजावट की जाएगी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरे का कोहराम, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Last Updated : Jan 14, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.