ETV Bharat / state

वारदात के 24 घंटे के अंदर मॉडल टाउन लूट का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने चार कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:23 AM IST

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दिनदहाड़े महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की ज्वेलरी, कैश, कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस और दो बाइक बरामद हुई है.

exposed robbery in Model Town
मॉडल टाउन लूट का खुलासा

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी, कैश, 2 कंट्री मेड पिस्टल, चार कारतूस और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसपर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. इस वारदात में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 6 सितंबर को मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत मिली थी प्रतिभा नाम की 23 वर्षीय महिला जो प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है. वह सुबह अपने स्कूल गई, लेकिन जब वह शाम 6.15 बजे शाम को घर वापस आई तो उसने देखा कि घर का दरवाजे का लॉक टूटा है. महिला जब अंदर दाखिल हुई तो उसे तीन अंजान लोग घर के अंदर दिखे, जिन्होंने महिला को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उसकी आंकों के सामने ही घर का सारा सामान बैग में भरकर मौके से फरार हो गए.

मॉडल टाउन लूट का खुलासा

घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबात मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जहां एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने इस पूरी वारदात को देखा और जिसके बाद उन बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन वह बदमाशों को पकड़ नही पाया. वहीं फरार होने के दौरान एक बदमाश का आधार कार्ड की फोटो कॉपी गिर गई, जिसमें उसका नाम मंगलू लिखा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला और जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि जिस बाइक से बदमाश आए थे वह अंबेडकर अस्पताल के पार्किंग से चोरी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने लोकल शोर्स से भी पूछताछ की जिससे पता चला कि राहुल उर्फ मंगलू कुछ दिन पहले ही जेल से वापस आया है. जेल से बाहर आने का बाद अपने भलस्वा डेरी वाले घर में न रहकर वह बुध विहार रोहिणी में छुपा हुआ है.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने बुध विहार के आसपास पूछताछ की तो राहुल उर्फ मंगलू जिल कमरे में छुपा था उसका ठिकाना मिल गया, जहां पुलिस ने छापेमारी की लेकिन उसके कमरे में ताला बंद था पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि राहुल अपने कुछ साथियों के साथ चाणक्यपुरी एरिया में मौजूद है, जहां पुलिस ने तुरंत चाणक्यपुरी एरिया में छापेमारी की और राहुल उर्फ मंगलू, प्रमोद सिंह और लक्ष्मण दास और सुरेश कुमार को धर दबोचा.

इन बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस में मॉडल टाउन इलाके में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात से लूटा हुआ सौ फीसदी गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी और कैश बरामद कर लिया है, साथ ही चोरी की गई दो मोटरसाइकिल, 2 कंट्री मेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं और पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी, कैश, 2 कंट्री मेड पिस्टल, चार कारतूस और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसपर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. इस वारदात में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 6 सितंबर को मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत मिली थी प्रतिभा नाम की 23 वर्षीय महिला जो प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है. वह सुबह अपने स्कूल गई, लेकिन जब वह शाम 6.15 बजे शाम को घर वापस आई तो उसने देखा कि घर का दरवाजे का लॉक टूटा है. महिला जब अंदर दाखिल हुई तो उसे तीन अंजान लोग घर के अंदर दिखे, जिन्होंने महिला को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और उसकी आंकों के सामने ही घर का सारा सामान बैग में भरकर मौके से फरार हो गए.

मॉडल टाउन लूट का खुलासा

घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबात मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जहां एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने इस पूरी वारदात को देखा और जिसके बाद उन बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन वह बदमाशों को पकड़ नही पाया. वहीं फरार होने के दौरान एक बदमाश का आधार कार्ड की फोटो कॉपी गिर गई, जिसमें उसका नाम मंगलू लिखा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला और जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि जिस बाइक से बदमाश आए थे वह अंबेडकर अस्पताल के पार्किंग से चोरी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने लोकल शोर्स से भी पूछताछ की जिससे पता चला कि राहुल उर्फ मंगलू कुछ दिन पहले ही जेल से वापस आया है. जेल से बाहर आने का बाद अपने भलस्वा डेरी वाले घर में न रहकर वह बुध विहार रोहिणी में छुपा हुआ है.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने बुध विहार के आसपास पूछताछ की तो राहुल उर्फ मंगलू जिल कमरे में छुपा था उसका ठिकाना मिल गया, जहां पुलिस ने छापेमारी की लेकिन उसके कमरे में ताला बंद था पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि राहुल अपने कुछ साथियों के साथ चाणक्यपुरी एरिया में मौजूद है, जहां पुलिस ने तुरंत चाणक्यपुरी एरिया में छापेमारी की और राहुल उर्फ मंगलू, प्रमोद सिंह और लक्ष्मण दास और सुरेश कुमार को धर दबोचा.

इन बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस में मॉडल टाउन इलाके में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात से लूटा हुआ सौ फीसदी गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी और कैश बरामद कर लिया है, साथ ही चोरी की गई दो मोटरसाइकिल, 2 कंट्री मेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं और पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.