नई दिल्ली: मरकज मामले में विदेशी फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर रहे मौलाना साद के करीबी अब्दुल अलीम पर भी क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब्दुल अलीम के खिलाफ दिल्ली हिंसा के दौरान दंगे के मुख्य आरोपी राजधानी स्कूल के मालिक फैजल फारुकी से घंटों बात करने के सबूत मिले हैं.
गिरफ्तार कर सकती क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राजधानी स्कूल के मालिक फैजल फारुकी से अब्दुल अलीम के घंटों बात करने के सबूत क्राइम ब्रांच को मिले हैं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने अलीम से लंबी पूछताछ भी की है. सूत्रों का कहना है कि जल्द अब्दुल अलीम को इस मामले में आरोपित बनाकर क्राइम ब्रांच गिरफ्तार करेगी. आम आदमी पार्टी के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन और राजधानी स्कूल के मालिक फैजल फारुख को क्राइम ब्रांच दंगों की साजिश रचने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वर्तमान में ये दोनों आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है.
स्कूलों में लगे मौलाना साद के पैसे
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि फैजल फारुकी के सभी स्कूलों में मौलाना साद के पैसे लगे हैं और ये सारा पैसा अलीम के माध्यम से ही फैजल के स्कूलों में लगाया गया है. फैजल की संपत्तियों में भी अलीम के माध्यम से मौलाना साद ने पैसा लगाया है. इस पूरे मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि अब्दुल अलीम कि दंगों में भी भूमिका रही है. अलीम के केवल 1 हफ्ते की कॉल डिटेल से पता चला है कि उसने दंगे से पूर्व और दंगे के दौरान कई बार फैजल फारुखी से कई घंटे तक लंबी बातचीत की है.