ETV Bharat / state

दिल्ली में लोगों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, वेब सीरीज में एक्टिंग दिलाने के नाम पर करता था ये काम - महिला के साथ पंचकूला में ठगी की वारदात

टीवी सीरियल वेब सीरीज और ब्रांडेड कंपनियों का ऐड करवाने के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. खुद की प्रोडक्शन कंपनी रजिस्टर कराकर एक महिला के साथ पंचकूला में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. युवा लड़के लड़कियों को एक्टिंग का काम दिलाने के नाम पर एग्रीमेंट चार्ज और एडवांस पेमेंट देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

delhi news
एक्टिंग के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली : अगर आप भी एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं और कोई आपसे काम दिलाने के नाम पर संपर्क कर रहा है तो सावधान हो जाइए, कहीं आप किसी ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे हैं. बाहरी जिले के साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो युवा लड़के लड़कियों को टीवी सीरियल, वेब सीरीज और ब्रांडेड कंपनी के ऐड में एक्टिंग का काम दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. इसके बाद ठगी के पैसे से ऐश करने के लिए वह दुबई चला जाता था.

दरअसल, पुलिस को करीब 3 महीने पहले एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि अनुज कुमार ओझा नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क कर बताया कि वह एक कंपनी में डायरेक्टर प्रोड्यूसर है और युवा मॉडल्स को एक्टिंग का काम दिलाता है. कुछ ही दिन बाद शिकायतकर्ता के इंस्टाग्राम पर एक ब्रांडेड पेड़ शूट स्क्रिप्ट भेजी. उसने बताया कि एग्रीमेंट साइन होगा, जिसके लिए करीब 75000 रुपये देने होंगे. शिकायतकर्ता ने 75 हजार रुपये उसे दे दिए. इसके बाद उसे कई बार कॉल आई, जिसमें अलग-अलग बातें बताकर करीब साढे चार लाख रुपये ले लिए गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: एनडीएमसी 14 से 26 फरवरी तक करने जा रही ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन

किसी की कोई सूचना न मिलने और लगातार पैसों की डिमांड करने पर पीड़ित को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी की जा रही है. इसके बाद उसने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. मामला दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम के एसएचओ रमन कुमार सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इंस्टाग्राम और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर उसकी जानकारी निकालना शुरू किया तो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. इससे पता चला कि आरोपी तुलसी एक्सप्रेस से भोपाल जा रहा है. पुलिस ने एक टीम भोपाल भेजी और अनुज कुमार ओझा को हिरासत में ले लिया. इंदौर पहुंचने पर वह पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : Disrespect of National Anthem : भरूच में राष्ट्रगान का अपमान, वीडियो बनाकर किया वायरल

पूछताछ में पता चला कि अनुज कुमार ओझा बिहार का रहने वाला है. उन्होंने युवा लड़के-लड़कियों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए एक कंपनी भी रजिस्टर कराई थी. वह खुद को डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बताकर लोगों से मिलता था. अनुज ने इसी कंपनी के तहत 3 वीडियो सॉन्ग बनाए और उसे यूट्यूब पर रिलीज किया था. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली : अगर आप भी एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं और कोई आपसे काम दिलाने के नाम पर संपर्क कर रहा है तो सावधान हो जाइए, कहीं आप किसी ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे हैं. बाहरी जिले के साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो युवा लड़के लड़कियों को टीवी सीरियल, वेब सीरीज और ब्रांडेड कंपनी के ऐड में एक्टिंग का काम दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. इसके बाद ठगी के पैसे से ऐश करने के लिए वह दुबई चला जाता था.

दरअसल, पुलिस को करीब 3 महीने पहले एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि अनुज कुमार ओझा नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क कर बताया कि वह एक कंपनी में डायरेक्टर प्रोड्यूसर है और युवा मॉडल्स को एक्टिंग का काम दिलाता है. कुछ ही दिन बाद शिकायतकर्ता के इंस्टाग्राम पर एक ब्रांडेड पेड़ शूट स्क्रिप्ट भेजी. उसने बताया कि एग्रीमेंट साइन होगा, जिसके लिए करीब 75000 रुपये देने होंगे. शिकायतकर्ता ने 75 हजार रुपये उसे दे दिए. इसके बाद उसे कई बार कॉल आई, जिसमें अलग-अलग बातें बताकर करीब साढे चार लाख रुपये ले लिए गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: एनडीएमसी 14 से 26 फरवरी तक करने जा रही ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन

किसी की कोई सूचना न मिलने और लगातार पैसों की डिमांड करने पर पीड़ित को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी की जा रही है. इसके बाद उसने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. मामला दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम के एसएचओ रमन कुमार सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इंस्टाग्राम और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर उसकी जानकारी निकालना शुरू किया तो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. इससे पता चला कि आरोपी तुलसी एक्सप्रेस से भोपाल जा रहा है. पुलिस ने एक टीम भोपाल भेजी और अनुज कुमार ओझा को हिरासत में ले लिया. इंदौर पहुंचने पर वह पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : Disrespect of National Anthem : भरूच में राष्ट्रगान का अपमान, वीडियो बनाकर किया वायरल

पूछताछ में पता चला कि अनुज कुमार ओझा बिहार का रहने वाला है. उन्होंने युवा लड़के-लड़कियों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए एक कंपनी भी रजिस्टर कराई थी. वह खुद को डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बताकर लोगों से मिलता था. अनुज ने इसी कंपनी के तहत 3 वीडियो सॉन्ग बनाए और उसे यूट्यूब पर रिलीज किया था. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.