नई दिल्लीः नगर निगम के कर्मचारी बकाया वेतन ना मिलने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की मांग है कि जब तक उन्हें उनके हक का पूरा वेतन नहीं मिलता, तब तक इसी तरह हड़ताल जारी रहेगी. निगम कर्मचारियों के एक डेलिगेशन ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आधिकारिक आवास पर जाकर निगम कर्मचारियों की परेशानियों के मद्देनजर एक ज्ञापन भी दिया है.
कई जगह विरोध प्रदर्शन
ज्ञापन में निगम कर्मचारियों का वेतन जल्द से जल्द जारी करवाने की मांग की गई है. बता दें कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली में जगह-जगह निगम कर्मचारियों के द्वारा बकाया वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है. सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन सिविल लाइन जोन के निगम कार्यालय में देखने को मिला.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी एक बार फिर वेतन एरियर और रिटायर कर्मचारी पेंशन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. निगम कर्मचारियों की मांग है कि जब तक उन्हें उनके हक का बकाया वेतन जारी नहीं किया जाता तब तक इसी प्रकार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः-फिर से हड़ताल पर निगम कर्मी, AAP की मांग इस्तीफा दें मनोज तिवारी