नई दिल्ली: दिल्ली की पहचान बन चुकी लव-कुश रामलीला कमेटी में इन दिनों कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिल रही है. जिसकी प्रमुख वजह एक तो रामलीला का सरल मंचन है. दूसरा बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों द्वारा रामलीला के किरदारों को निभाना है. जो हमेशा की तरह इस बार भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है और भारी संख्या में लोग यह रामलीला मंचन देखने आ रहे है.
किरदारों के साथ ईटीवी की बातचीत
इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम पहुंची लव-कुश रामलीला कमेटी और रामलीला के मंचन के दौरान भगवान शिव, माता पार्वती, प्रभु श्री राम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों से बातचीत भी की. सभी कलाकारों ने बातचीत के दौरान अपने एक्सपीरियंस और अनुभव को साझा किया.
साथ ही लक्ष्मण का किरदार निभा रहे मोहित त्यागी ने रामलीला के मंचन के दौरान कुछ खट्टे मीठे अनुभवों को साझा भी किया. साथ ही बताया कि किस तरह असल जिंदगी में भी भगवान राम बने गगन मलिक को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं.
'भगवान शिव का किरदार निभाना काफी मुश्किल'
रामलीला में शिव का किरदार निभा रहे मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान शिव का किरदार निभाना काफी मुश्किल है. लेकिन वह पहले भी कई धार्मिक सीरियल्स के अंदर भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं तो इसकी वजह से उन्हें यह किरदार निभाने में आसानी हुई. वहीं पार्वती का किरदार निभा रही अलका तिवारी ने बताया कि वह पहली बार मां पार्वती का किरदार निभा रही हैं और अपने आपको गौरवान्वित महसूस भी कर रही है.