ETV Bharat / state

Delhi government: दिल्ली में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकेगी केजरीवाल सरकार, जल्द जारी होगी गाइडलाइन

Guidelines regarding electrical incidents in Delhi: दिल्ली सरकार ने बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाइडलाइंस तैयार करने का ऐलान किया है. बिजली मंत्री आतिशी ने कहा है कि सरकार जल्द जरूरी कदम उठाएगी.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने और बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में पीड़ितों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस दिशा में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) व्यापक गाइडलाइन्स तैयार करेगा. इन गाइडलाइन्स से केजरीवाल सरकार का उद्देश्य बिजली से होने वाली घटनाओं को रोकना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और दुर्घटना होने पर प्रभावित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त मुआवजा देना है. हाल के दिनों में दिल्ली में करंट लगने की घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि यह महत्वपूर्ण निर्णय 2021 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के आदेशों का पालन करता है और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए बिजली विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा, “ये गाइडलाइन्स राज्य के अधिकारियों और बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं, करंट लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने में मददगार साबित होगा."

यह भी पढ़ेंः रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ ने ली DERC के अस्थायी चेयरमैन पद की शपथ, सुप्रीम कोर्ट ने किया था नियुक्त

ऊर्जा मंत्री आतिशी ने इस बात पर जोर दिया कि बिजली का झटका लगने या श्रमिकों के घायल होने की हर घटना का परिवारों पर गहरा प्रभाव पड़ता है और केजरीवाल सरकार उनके कठिन समय में उनके साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में डीईआरसी के आगामी गाइडलाइन्स न केवल ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तैयार किए जाएंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी तैयार किए जाएंगे कि प्रभावित परिवारों को चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आवश्यक सहायता मिले.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करने की दिशा में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर इन गाइडलाइन्स को तैयार करने के लिए काम करेगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में इस साल सर्वाधिक पहुंची बिजली की मांग, टूटा बिजली की खपत का रिकॉर्ड, आप भी जानें

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने और बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में पीड़ितों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस दिशा में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) व्यापक गाइडलाइन्स तैयार करेगा. इन गाइडलाइन्स से केजरीवाल सरकार का उद्देश्य बिजली से होने वाली घटनाओं को रोकना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और दुर्घटना होने पर प्रभावित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त मुआवजा देना है. हाल के दिनों में दिल्ली में करंट लगने की घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि यह महत्वपूर्ण निर्णय 2021 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के आदेशों का पालन करता है और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए बिजली विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा, “ये गाइडलाइन्स राज्य के अधिकारियों और बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं, करंट लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने में मददगार साबित होगा."

यह भी पढ़ेंः रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ ने ली DERC के अस्थायी चेयरमैन पद की शपथ, सुप्रीम कोर्ट ने किया था नियुक्त

ऊर्जा मंत्री आतिशी ने इस बात पर जोर दिया कि बिजली का झटका लगने या श्रमिकों के घायल होने की हर घटना का परिवारों पर गहरा प्रभाव पड़ता है और केजरीवाल सरकार उनके कठिन समय में उनके साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में डीईआरसी के आगामी गाइडलाइन्स न केवल ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तैयार किए जाएंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी तैयार किए जाएंगे कि प्रभावित परिवारों को चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आवश्यक सहायता मिले.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करने की दिशा में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर इन गाइडलाइन्स को तैयार करने के लिए काम करेगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में इस साल सर्वाधिक पहुंची बिजली की मांग, टूटा बिजली की खपत का रिकॉर्ड, आप भी जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.