नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में सड़क के किनारे आज एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दिन के वक्त वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
नरेला इलाके की खाली जगह पर व्यक्ति का शव मिला. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की. मृतक की पहचान हरिनारायण के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब 45 से 46 साल बताई जा रही है. मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वज़ीर हत्याकांड में आरोपपत्र हुआ तैयार, मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं, जिसकी वजह से आशंका जताई जा रही है कि इसकी मौत ठंड की वजह से हुई होगी. राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ रही है. ठंड से मौत का मामला सामने आया है लेकिन अभी भी व्यक्ति की मौत की पुख्ता वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भिजवा दिया और पूरे मामले की पूछताछ लगातार जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप