नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वार्ड नंबर 62 में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने वार्ड नंबर 62 से ममता आर्य को प्रत्याशी बनाया है.
वार्ड नंबर 62 में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा
शालीमार बाग विधानसभा के वार्ड नंबर 62 में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाए. खुद ममता आर्य ने अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च किया. उन्होंने कहा कि इलाके की जनता ने अगर मौका दिया तो उन्हें शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें- जामिया चांसलर ने भेंट की कुरान, कहा मेडिकल कॉलेज के लिए हैं प्रयासरत
निगम की पांच सीटों पर होने हैं उपचुनाव
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. पहले आम आदमी पार्टी और अब कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस दौरान वार्ड नंबर 62 से प्रत्याशी ममता आर्य ने कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर ही आरोप लगाते रहते हैं. उन्हें लोगों की समस्याओं के समाधान की कोई चिंता नहीं है.