नई दिल्ली: दिल्ली के आगामी चुनाव में अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर पर चल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में लोगों के बीच जाने में जुटे हुए हैं और अपने लिए वोट की अपील भी कर रहे हैं. बवाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार हर रोज कई-कई जनसभाएं कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और इसी कड़ी में बवाना जेजे कॉलोनी में भी एक जनसभा का आयोजन किया गया.
बवाना विधानसभा में है त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली के बवाना विधानसभा में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी तीनों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. तीनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार भी अपनी जीत की ताल ठोक रहे हैं. चुनाव प्रचार चरम पर है और इसी कड़ी में सोमवार को सुरेंद्र कुमार ने बवाना जेजे कॉलोनी में एक जनसभा का आयोजन किया. जहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और सुरेंद्र कुमार ने करीब 2 घंटे तक ये चुनावी सभा चलाई.
कांग्रेस के किए हुए कामों को गिनाया
इस दौरान उन्होंने शीला दीक्षित की ओर से कराए हुए कामों को गिनाया और लोगों को बताया कि किस तरीके से कांग्रेस ने दिल्ली में विकास किया था. उसी के आधार पर अपने और अपनी पार्टी के लिए वोट की अपील भी करें. साथी साथ मंच पर मौजूद कांग्रेस के नेताओं ने पिछले 5 सालों में जिस तरीके से बवाना विधानसभा में काम नहीं हुए हैं और जो लैंड किए हुए काम थे वो रुके हुए हैं, उनको भी गिनाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक और सीएम केजरीवाल को जमकर आड़े हाथों लिया. लोगों की संख्या और समर्थन को देखते हुए सुरेंद्र कुमार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.