नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने निगम बजट पेश किया. निगम ने सुधारों के साथ बजट को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले बढ़ाया गया है.वहीं बजट में रिवेन्यू जनरेट पर फोकस रखा गया. साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बजट में हाउस टैक्स में छूट दी गई है.
उत्तरी दिल्ली निगम बजट में कई घोषणाएं
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने बुधवार को विशेष सत्र में साल 2020-21 के वित्तिय बजट को पेश कर दिया. निगम के बजट को 6441.13 करोड़ से बढ़ाकर 9303.57 करोड़ कर दिया गया. जयप्रकाश ने निगम के विशेष सत्र में प्रश्न पटल पर बजट रखते वक्त अपने अभिभाषण के दौरान कई घोषणाएं की.जिसमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ₹26करोड़ की लागत से स्मोक टावर बनवाने के प्रस्ताव किया, हर वार्ड में महिला शौचालय बनवाना और फूलों के लिए अलग गार्डन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव शामिल है.
अध्यक्ष ने अभिभाषण के दौरान गिनवाई निगम की उपलब्धियां
स्थाई समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बजट प्रस्तुत करते वक्त निगम की गत वित्त वर्ष की सभी उपलब्धियां गिनाई.जिसमें जयप्रकाश ने बताया कि निगम ने अपने सभी स्कूलों में 6000 डेस्क समेत 130 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए हैं.साथ ही स्कूलों में हैंड वाश सिस्टम भी लग गया है. और बाकी स्कूलों में लग रहे हैं. निगम ने अनाधिकृत कॉलोनियों के रह रहे लोगों का हाउस टैक्स भी इस वर्ष छुट दिया है. साथ ही निगम ने सैनिटेशन के ऊपर इस वित्तीय वर्ष में 1800 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की है.
निगम ने 1548 सरकारी इमारतों को किया प्लास्टिक मुक्त
जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बताया कि निगम ने इस वर्ष 1548 सरकारी इमारतों को प्लास्टिक मुक्त किया है.साथ ही पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में लोगों को लगातार प्रोत्साहित किया गया है.जिससे प्लास्टिक के उपयोग में कमी आई है.निगम ने आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर बर्तन बैंक भी खोलें है.