ETV Bharat / state

उत्तरी दिल्ली नगर निगम: विशेष सत्र में में पेश किया गया 9303.57 करोड़ का बजट

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष ने 2020-21 के लिए बजट पेश किया. वहीं निगम अध्यक्ष जयप्रकाश ने 9303.57 करोड़ का बचट पेश किया. उत्तरी दिल्ली निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष ने 9303.57 करोड़ का बजट पेश किया

etv bharat
उत्तरी दिल्ली निगम बजट 2020-21
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:24 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने निगम बजट पेश किया. निगम ने सुधारों के साथ बजट को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले बढ़ाया गया है.वहीं बजट में रिवेन्यू जनरेट पर फोकस रखा गया. साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बजट में हाउस टैक्स में छूट दी गई है.

विशेष सत्र में स्थाई समिति के अध्यक्ष ने 9303.57 करोड़ का बजट पेश किया


उत्तरी दिल्ली निगम बजट में कई घोषणाएं

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने बुधवार को विशेष सत्र में साल 2020-21 के वित्तिय बजट को पेश कर दिया. निगम के बजट को 6441.13 करोड़ से बढ़ाकर 9303.57 करोड़ कर दिया गया. जयप्रकाश ने निगम के विशेष सत्र में प्रश्न पटल पर बजट रखते वक्त अपने अभिभाषण के दौरान कई घोषणाएं की.जिसमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ₹26करोड़ की लागत से स्मोक टावर बनवाने के प्रस्ताव किया, हर वार्ड में महिला शौचालय बनवाना और फूलों के लिए अलग गार्डन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव शामिल है.

अध्यक्ष ने अभिभाषण के दौरान गिनवाई निगम की उपलब्धियां

स्थाई समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बजट प्रस्तुत करते वक्त निगम की गत वित्त वर्ष की सभी उपलब्धियां गिनाई.जिसमें जयप्रकाश ने बताया कि निगम ने अपने सभी स्कूलों में 6000 डेस्क समेत 130 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए हैं.साथ ही स्कूलों में हैंड वाश सिस्टम भी लग गया है. और बाकी स्कूलों में लग रहे हैं. निगम ने अनाधिकृत कॉलोनियों के रह रहे लोगों का हाउस टैक्स भी इस वर्ष छुट दिया है. साथ ही निगम ने सैनिटेशन के ऊपर इस वित्तीय वर्ष में 1800 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की है.

निगम ने 1548 सरकारी इमारतों को किया प्लास्टिक मुक्त

जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बताया कि निगम ने इस वर्ष 1548 सरकारी इमारतों को प्लास्टिक मुक्त किया है.साथ ही पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में लोगों को लगातार प्रोत्साहित किया गया है.जिससे प्लास्टिक के उपयोग में कमी आई है.निगम ने आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर बर्तन बैंक भी खोलें है.


नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने निगम बजट पेश किया. निगम ने सुधारों के साथ बजट को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले बढ़ाया गया है.वहीं बजट में रिवेन्यू जनरेट पर फोकस रखा गया. साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बजट में हाउस टैक्स में छूट दी गई है.

विशेष सत्र में स्थाई समिति के अध्यक्ष ने 9303.57 करोड़ का बजट पेश किया


उत्तरी दिल्ली निगम बजट में कई घोषणाएं

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने बुधवार को विशेष सत्र में साल 2020-21 के वित्तिय बजट को पेश कर दिया. निगम के बजट को 6441.13 करोड़ से बढ़ाकर 9303.57 करोड़ कर दिया गया. जयप्रकाश ने निगम के विशेष सत्र में प्रश्न पटल पर बजट रखते वक्त अपने अभिभाषण के दौरान कई घोषणाएं की.जिसमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ₹26करोड़ की लागत से स्मोक टावर बनवाने के प्रस्ताव किया, हर वार्ड में महिला शौचालय बनवाना और फूलों के लिए अलग गार्डन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव शामिल है.

अध्यक्ष ने अभिभाषण के दौरान गिनवाई निगम की उपलब्धियां

स्थाई समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बजट प्रस्तुत करते वक्त निगम की गत वित्त वर्ष की सभी उपलब्धियां गिनाई.जिसमें जयप्रकाश ने बताया कि निगम ने अपने सभी स्कूलों में 6000 डेस्क समेत 130 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए हैं.साथ ही स्कूलों में हैंड वाश सिस्टम भी लग गया है. और बाकी स्कूलों में लग रहे हैं. निगम ने अनाधिकृत कॉलोनियों के रह रहे लोगों का हाउस टैक्स भी इस वर्ष छुट दिया है. साथ ही निगम ने सैनिटेशन के ऊपर इस वित्तीय वर्ष में 1800 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की है.

निगम ने 1548 सरकारी इमारतों को किया प्लास्टिक मुक्त

जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बताया कि निगम ने इस वर्ष 1548 सरकारी इमारतों को प्लास्टिक मुक्त किया है.साथ ही पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में लोगों को लगातार प्रोत्साहित किया गया है.जिससे प्लास्टिक के उपयोग में कमी आई है.निगम ने आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर बर्तन बैंक भी खोलें है.


Intro:सिविक सेंटर,नई दिल्ली

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने पेश किया निगम का बजट,सुधारों के साथ पेश किया बजट को,निगम के बजट को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले बढ़ाया गया,बजट के अंदर रिवेन्यू जनरेट करने पर रखा गया फोकस, अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बजट के अंदर हाउस टैक्स से दी गई छूट।


Body:# विशेष सत्र में स्थाई समिति के अध्यक्ष ने घोषणाओं से भरा हुआ बजट किया पेश।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने आज विशेष सत्र में निगम के साल 2020-21 के वित्तिय बजट को पेश कर दिया.जिसके अंदर निगम के बजट को 6441.13 करोड़ से बढ़ाकर 9303.57 करोड कर दिया गया. जयप्रकाश ने निगम के विशेष सत्र में प्रश्न पटल पर बजट रखते वक्त अपने अभिभाषण के दौरान कई घोषणाएं की.जिसमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ₹26करोड़ की लागत से स्मोक टावर बनवाने के प्रस्ताव समेत हर वार्ड में महिला शौचालय बनवाना और प्रत्येक वार्ड में फूलों के लिए अलग गार्डन की बनवाना जैसे प्रस्ताव शामिल है।

## स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन ने अभिभाषण के दौरान गिनवाई निगम की उपलब्धियां।
स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बजट प्रस्तुत करते वक्त निगम की गत वित्त वर्ष की सभी उपलब्धियां गिनाई.जिसमें जयप्रकाश ने बताया कि निगम ने अपने सभी स्कूलों में 6000 डेस्क समेत 130 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए हैं.साथ ही साथ ही स्कूलों में हैंड वाश सिस्टम में लग गया है और बाकी स्कूलों में लग रहे हैं. निगम ने अनाधिकृत कॉलोनियों के अंदर रह रहे लोगों का हाउस टैक्स भी इस वर्ष माफ कर दिया है.साथ ही साथ सैनिटेशन के ऊपर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में 1800करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की है.
### निगम ने बनाया 1548 सरकारी इमारतों को प्लास्टिक फ्री

जयप्रकाश ने अपने अभिभाषण के दौरान बताया कि निगम ने इस वर्ष 1548 सरकारी इमारतों को प्लास्टिक मुक्त किया है.साथ ही साथ पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में लोगों को लगातार हतोत्साहित किया गया है.जिससे प्लास्टिक के उपयोग में कमी आई है.निगम ने कई आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर बर्तन बैंक भी खोलें है ।


Conclusion: स्थाई समिति के अध्यक्ष ने निगम के सत्र के अंदर आज बजट पेश कर दिया है.जिसके अंदर काफी सारी घोषणाएं की गईं. किसी भी प्रकार के नए टैक्स को नहीं बढ़ाया गया है ओर न ही किसी नए टैक्स को इंट्रोड्यूस किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.