नई दिल्ली: पिछले दिनों उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव में एक बार फिर पंखा गिरने का मामला सामने आया है. हालांकि, पंखा गिरने से किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है.
आपको बता दें कि बीते शनिवार देर शाम बाड़ा हिंदूराव के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के इमरजेंसी सेक्शन में पंखा गिरा. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले काफी लंबे समय से हिंदू राव अस्पताल अपनी अनियमितता को लेकर खबरों में बना हुआ है. वहीं अस्पताल की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है.
NDMC देता रहता है फंड की दुहाई
बता दें कि अस्पताल का जो इंफ्रास्ट्रक्चर है, वह भी अपनी दयनीय स्थिति में पहुंच चुका है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार फंड ना होने की कमी की वजह से अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं कर पाने की दुहाई देता रहता है.
पहले भी होते रहे हैं इस तरह के हादसे
यह पहली बार नहीं है कि बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में इस तरह की घटना हुई हो, इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. आरोप है कि लगातार बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के अंदर अनियमितताएं बरती जाती हैं, यहां तक कि डॉक्टर्स के बैठने के लिए जो कमरा है. वहां पर भी काफी सारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं.