नई दिल्ली: दिल्ली के सदर बाजार थाना पुलिस ने हथियार की नोक पर लूट के फर्जी (Police busted fake robbery of servant) मामले में शामिल कारोबारी के नौकर को गिरफ्तार किया है. नौकर ने लूट मनघड़ंत योजना बनाई, लेकिन सड़क पर लगे सीसीटीवी ने उसकी सब झूठ की पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपी को वारदात के 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि नारायणा विहार निवासी अजय चावला ने सदर बाजार थाने में शिकायत दी. वह एक कॉस्मेटिक कंपनी चलाते हैं. उनका कारोबार तेलीवाड़ा इलाके में है. उन्होंने अपने विश्वासपात्र नौकर को कलेक्शन करने के लिए चांदनी चौक भेजा था, जिसका नाम सरवन उर्फ डिंपी है. वह बुराड़ी इलाके में रहता है. उसने बताया कि रास्ते में वापस आते समय हथियार की नोक पर कुछ लुटेरों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली महिला आयोग ने एक अवैध शराब रैकेट का किया भंडाफोड़
पुलिस टीम में पूरे इलाके में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, लेकिन कहीं भी लूट की घटना साबित नहीं हुई. घटना के बारे में सरवन उर्फ डिंपी से पूछताछ की तो वह अपने बयान बदल रहा था. पुलिस टीम ने जब सख्ती से पूछा तो आरोपी ने बताया कि उसने लूट की फर्जी योजना बनाई थी. उसे 10 लाख रुपये देखकर लालच आ गया, जिसके चलते उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया.
साथ ही पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार साल से कारोबारी के पास काम कर रहा था, उसने कारोबारी का विश्वास जल्द जीत लिया और छोटी मोटी रकम का कलेक्शन करने लगा था. इस बार 10 लाख रुपये की मोटी रकम देखकर उसका मन बदल गया और उसने लूट की फर्जी कहानी को अंजाम दे दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 9.93 लाखों रुपए बरामद कर जेल भेज दिया और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप