नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 21 में परिवहन सुविधाओं की अनदेखी हो रही है. लोग चिलचिलाती धूप और बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है.
इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवहन मंत्री ने अपने निवार्चन क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं. जिस के कारण अभी तक बस स्टैंड टूटा पड़ा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि यूरोप की तरह परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे, लेकिन 4 साल से ऊपर हो गया है पर अभी तक बस स्टैंड तक उपलब्ध नहीं हो पाया है.