नई दिल्ली: वजीराबाद के रामघाट में आज भाजपा के उत्तरी पूर्वी जिले के स्वच्छता प्रमुख द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान रामघाट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई की.
रामघाट पर उत्तरी पूर्वी जिले के जिला अध्यक्ष मोहन गोयल भी मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामघाट दिल्ली के ऐतिहासिक स्थानों में से एक है करीब 1500 साल पुराना यह घाट लोगों के लिए आस्था का विषय है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा कई बार यमुना और राम घाट की सफाई का दावा किया गया लेकिन यह दावे जमीनी हकीकत पर हर बार खोखले ही साबित होते हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार पर करीब 600 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. आयोजकों ने कहा कि समय-समय पर इसी तरीके से यमुना के किनारे अलग-अलग जगहों पर सफाई अभियान जारी रखा जाएगा, जिससे लोगों को गंदगी से छुटकारा मिले.
पढ़ें-मोबाइल लील रहा बच्चों का बचपन, साइकोलॉजिस्ट से जानिए बचने का उपाय