नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इलाके के लोगों का आरोप है कि इसकी शिकायत पहले भी की गई थी, उसके बाद भी लोगों का धर्मांतरण का गोरखधंधा चल रहा है. घटना 29 सितंबर की है. रात करीब 9:15 बजे इलाके के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, शिव विहार इलाके में लोगों को यह बात मालूम हुई की खान बैंक्विट हॉल के अंदर क्रिश्चियन समुदाय के कुछ लोग कार्यक्रम के जरिए धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे हैं. यह खबर हिंदूवादी लोगों के बीच आग की तरह फैल गई. कुछ ही मिनट में बैंक्विट हॉल के बाहर 200 से 300 लोग एकजुट हो गए.
लोगों ने धर्म परिवर्तन कराए जाने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी. जब पुलिस पहुंची तो देखा कि मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने हालत को काबू में करने के लिए भीड़ को तीतर-बीतर किया. इस दौरान करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि, प्रारंभिक पूछताछ के बाद लोगों को छोड़ दिया गया. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी जिले के एसीपी को दी गई है.
जानकारी के अनुसार, जो लोग विरोध करने के लिए बैंक्विट हॉल के बाहर पहुंचे थे उन लोगों का कहना है कि वह लिखित में शिकायत देने का मन बना चुके हैं. वहीं, कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने उनके और उनके साथियों के साथ मारपीट की है. बहरहाल, यह तमाम चीज जांच का विषय है. इस मामले में पुलिस के पास अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है, जिसके चलते पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. बहरहाल, पूरे मामले की सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. बता दें कि करीब छह महीने पहले भी बुराड़ी थाना इलाके में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ें: