नई दिल्ली: पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट में हुआ पार्किंग विवाद नेशनल मुद्दा बन चुका है. एक तरफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवानों ने पुलिस हेडक्वार्टर में प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच टकराव के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. साथ ही दिल्ली की विभिन्न जिला अदालतों के बाहर वकीलों का प्रदर्शन जारी है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में जज वकीलों से बात भी कर सकते हैं.
प्रदर्शन के दौरान रोहिणी कोर्ट के बाहर एक वकील ने आत्मदाह करने की कोशिश भी की.
दिल्ली की स्थिति पर है नजर
बता दें कि केंद्र सरकार दिल्ली की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद कुछ पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की. वहीं गृह मंत्रालय की एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसके अनुसार कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी और 8 वकील घायल हुए हैं.
ये हैं वकीलों की मांगें
वकीलों की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सस्पेंड किया जाए. साथ ही वकीलों ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. आज साकेत कोर्ट के बाहर देखा गया कि कोर्ट में लगे गेट पर वकीलों ने ताला बंद कर दिया और फरियादियों को कोर्ट से खदेड़ दिया. उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.