नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का आगाज हो चुका है. ऐसे में निगम की मानसून को लेकर तैयारियों के ऊपर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षद सुरजीत सिंह पंवार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा शासित निगम के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि निगम पूरे तरीके से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र के रखरखाव में विफल हुआ है. निगम का काम जो है, सिर्फ कागजों के ऊपर ही दिखता है. जमीनी स्तर पर निगम का कामकाज बिल्कुल भी नहीं दिखता है.
3 साल से खराब है इन इलाकों की हालत
उन्होंने कहा कि निगम चाहे तमाम दावे करता रहे कि उसने अपने क्षेत्र में सभी नालों की सफाई करवा दी है. लेकिन यह सभी दावे सिर्फ कागजों पर होते है. जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. किराड़ी, रानीखेड़ा, मुंडका, मुबारकपुर डबास, नरेला इन सभी क्षेत्रों के हालात पिछले 3 सालों में काफी ज्यादा खराब हुए हैं. उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में एक जगह ऐसी नहीं है, जहां निगम ने अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई भली-भांति तरीके से कराई हो. किसी भी नाले को सुचारू रूप से साफ नहीं किया गया है. निगम पूरी तरीके से अपने क्षेत्र के रखरखाव में विफल हुआ है.
देखा जाए तो किराड़ी से आम आदमी पार्टी के पार्षद सुरजीत पंवार ने निगम के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम सिर्फ कागजों पर काम करता है. जो जमीनी हकीकत से बहुत दूर है. दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है और निगम ने कोई भी तैयारी इस बार मानसून के लिए नहीं की है. निगम के द्वारा किए जा रहे तमाम दावे झूठे हैं.