नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के अजमेरी गेट क्षेत्र में पार्षद राकेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि लगातार वह अपने वार्ड में कोरोना के मद्देनजर सावधानियां बरतने को लेकर जागरूकता अभियान कर रहे हैं और लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं.
कोरोना के मामले एक बार फिर दिल्ली में तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं.जो चिंताजनक बात है. जिसको ध्यान में रखते हुए लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतना जरूरी है. आने वाले दिनों में होली का त्योहार है. जिसको देखते हुए लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा का ध्यान देने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना का कहर जारी, सार्वजनिक आयोजन पर लगी पाबंदी
दिल्ली सरकार के द्वारा कल जो आदेश जारी किए गए हैं. जिसके तहत दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा के लिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि दिल्ली सरकार के जारी गाइडलाइंस का पालन करें और किसी भी तरीके से सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन ना करें. घर पर सुरक्षित रह कर ही होली का त्योहार मनाएं.