नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज से जोन वार्ड कमेटी के चुनाव शुरू हो गए हैं. छह चरण में सभी छह अलग-अलग जोन के चुनाव होंगे. पहले चरण में हुए सदर पहाड़गंज जोन के चुनाव में पूरे तरीके से आम आदमी पार्टी का परचम लहराया. सदर पहाड़गंज जोन के चेयरमैन पद पर बल्लीमारान के पार्षद मोहम्मद सादिक को निर्विरोध जीत मिली.
वहीं डिप्टी चेयरमैन के पद पर आम आदमी पार्टी के ही धर्मेंद्र कुमार को निर्विरोध रूप से चुन लिया गया. जबकि स्थाई समिति के सदस्य के पद पर भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विकी गुप्ता का चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ.
सिटी एसपी जोन के नए चेयरमैन मोहम्मद सादिक और नए डिप्टी चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि नगर निगम के जोन कमेटी चुनाव में जीत कर आने के बाद वह अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे कि पुरानी दिल्ली की सूरते हाल बदले जाये.
'विकास के लिए करेंगे कार्य'
उन्होंने कहा कि पिछले 13 साल से निगम शासित भाजपा ने पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है. मोहम्मद सादिक ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में सिटी एसपी जोन के क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे.
कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस
इस चुनाव में कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिए, वहीं स्थाई समिति के सदस्य के रूप में बीजेपी के पूर्व मेयर अवतार सिंह ने नामांकन भरा था और उन्होंने भी निजी कारणों की वजह से अपना नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों को सिटी एसपी जोन में जीत मिली.