ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में 40 लाख रुपये की हुई लूट, 1400 किमी पीछाकर दिल्ली पुलिस ने 4 लुटेरों को दबोचा

उत्तरी दिल्ली में फिल्मी स्टाइल में 40 लाख रुपये की लूट (40 lakh rupees looted) की वारदात हुई थी. रानीबाग थाना पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों का दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में करीब 1400 किलोमीटर तक पीछा किया. अंत में चार लुटेरे गिरफ्तार (caught robbers after chasing) किए गए. इस गैंग में शामिल एक लड़की अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 1:57 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली की रानीबाग थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लूट (looted in film style) के मामले में 1400 किलोमीटर तक पीछाकर 40 लाख रुपये की लूट मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लड़की के साथ फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी सीबीआई अधिकारी बनकर एक कार को ओवरटेक करने लगे, जिसमें उनके साथ महिला भी थी. कार को ओवरटेक कर आरोपियों ने निगम चुनाव में चेकिंग का हवाला देकर कार की तलाशी ली और 40 लाख रुपये के साथ शख्स को अपनी गाड़ी में बिठा लिया. आरोपी शख्स को अगवा कर काफी देरतक दिल्ली की सड़कों पर घुमाते रहे और बाद में रिंग रोड पर छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में लव जिहाद: सिख बनकर युवती से की शादी, बिना जानकारी कराया धर्म परिवर्तन

हरियाणा, दिल्ली और यूपी पुलिस को किया अलर्ट : घटना की सूचना पुलिस को दी गई. अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रिछपाल, राजपाल डबास, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, जितेंद्र सहित कई पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कार की पहचान की कार का नंबर पुलिस को मिला. कार के नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस टीम ने जिस जिस टोल से कार गुजरी उसका पीछा करती रही. पुलिस टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ भी कार का नंबर साझा किया, नागौर जिला पहुंची थी. पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपना लोकेशन बदल चुके थे. वे बीकानेर पहुंच गए. पुलिस की भनक लगते ही आरोपी अपनी कार बीच मे ही छोड़कर फरार हो गए. आरोपी दूसरी कार से चूरु हिसार रोड पर जा रहे थे, आरोपियों की कार में लगा फास्टैग पुलिस टीम को जांच में अहम भूमिका निभा रहा था. हिसार पहुंचने पर आरोपियों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए. इसके बाद एसीपी राजपाल डबास ने इंटर स्टेट कोऑर्डिनेट कर हरियाणा, दिल्ली और यूपी पुलिस से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट कर दिया.

कार को ट्रेस कर किया गिरफ्तार :आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. पुलिस को आरोपियों की लोकेशन यूपी के मेरठ, बरेली और रामपुर में मिली. बरेली पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी, पुलिस ने कार को ट्रेस किया और घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने 4 राज्यों में 1400 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करने के बाद लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए बीकानेर निवासी रानू, महावीर शर्मा व प्रकाश को, नागौर निवासी प्रेमचंद भाटी और दूनागढ़ के राजेश को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रेमचंद भाटी होटल मालिक है और वारदात में शामिल आरोपी लड़की फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Cyber Crime in Delhi: ईडी के नाम पर साइबर अपराधियों ने की करोड़ों की ठगी, 9 गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली की रानीबाग थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लूट (looted in film style) के मामले में 1400 किलोमीटर तक पीछाकर 40 लाख रुपये की लूट मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लड़की के साथ फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी सीबीआई अधिकारी बनकर एक कार को ओवरटेक करने लगे, जिसमें उनके साथ महिला भी थी. कार को ओवरटेक कर आरोपियों ने निगम चुनाव में चेकिंग का हवाला देकर कार की तलाशी ली और 40 लाख रुपये के साथ शख्स को अपनी गाड़ी में बिठा लिया. आरोपी शख्स को अगवा कर काफी देरतक दिल्ली की सड़कों पर घुमाते रहे और बाद में रिंग रोड पर छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में लव जिहाद: सिख बनकर युवती से की शादी, बिना जानकारी कराया धर्म परिवर्तन

हरियाणा, दिल्ली और यूपी पुलिस को किया अलर्ट : घटना की सूचना पुलिस को दी गई. अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रिछपाल, राजपाल डबास, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, जितेंद्र सहित कई पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कार की पहचान की कार का नंबर पुलिस को मिला. कार के नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस टीम ने जिस जिस टोल से कार गुजरी उसका पीछा करती रही. पुलिस टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ भी कार का नंबर साझा किया, नागौर जिला पहुंची थी. पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपना लोकेशन बदल चुके थे. वे बीकानेर पहुंच गए. पुलिस की भनक लगते ही आरोपी अपनी कार बीच मे ही छोड़कर फरार हो गए. आरोपी दूसरी कार से चूरु हिसार रोड पर जा रहे थे, आरोपियों की कार में लगा फास्टैग पुलिस टीम को जांच में अहम भूमिका निभा रहा था. हिसार पहुंचने पर आरोपियों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए. इसके बाद एसीपी राजपाल डबास ने इंटर स्टेट कोऑर्डिनेट कर हरियाणा, दिल्ली और यूपी पुलिस से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट कर दिया.

कार को ट्रेस कर किया गिरफ्तार :आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. पुलिस को आरोपियों की लोकेशन यूपी के मेरठ, बरेली और रामपुर में मिली. बरेली पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी, पुलिस ने कार को ट्रेस किया और घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने 4 राज्यों में 1400 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करने के बाद लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए बीकानेर निवासी रानू, महावीर शर्मा व प्रकाश को, नागौर निवासी प्रेमचंद भाटी और दूनागढ़ के राजेश को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रेमचंद भाटी होटल मालिक है और वारदात में शामिल आरोपी लड़की फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Cyber Crime in Delhi: ईडी के नाम पर साइबर अपराधियों ने की करोड़ों की ठगी, 9 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.