पुलिस को मौका-ए-वारदात से सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें साफ लिखा है कि उसने शादी ना होने के चलते सुसाईड किया. युवती ने लिखा है कि वो इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराती है.
क्या है पूरी वारदात
पूरा मामला दिल्ली के बुराडी इलाके का है जहां एक 25 साल की युवती ने कीटनाशाक खाकर आत्महत्या कर ली. युवती के पिता छोले-भटूरे की रेड़ी लगाते हैं. पिछले कई सालों से परिवार वाले रिश्ते देख रहे थे लेकिन कहीं भी बात ना बन पाने के कारण वे परेशान हो चुके थे.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है. युवती के कम उम्र होने के कारण पुलिस इस मामले में खास संवेदनशीलता बरत रही है.