जानकारी के मुताबिक कल किसान अथॉरिटी के गेट का ताला तोड़ काम बाधित करेंगे. धरने में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे. प्रदर्शन में गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अथॉरिटी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
बता दें कि नोएडा सेक्टर 63 नोएडा अथॉरिटी के गेट पर किसान पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि उन्हे 5 और 10% विकसित भूखंड पर 64.7% की दर से मुआवजा दिया जाए. साथ ही किसानों के घर पर दर्ज प्राधिकरण का नाम हटाकर बंद रजिस्ट्री तत्काल खोली जाए. किसानों की आबादी जहां है जैसी है उसी तर्ज पर छोड़ी जाए और 1723 में कूड़ा घर से मुक्त भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट कंपलेक्स या डिग्री कॉलेज बनाया जाए.
भगत सिंह को नमन
किसानों की अगुवाई कर रहे सुखबीर पहलवान ने बताया कि आज के दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी की सजा हुई थी. वो उन्हें नमन करते हैं. उन्होंने बताया कि वो लगातार इसी तरीके से नोएडा अथॉरिटी का घेराव और प्रदर्शन करते रहेंगे. ताला तोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बाएं हाथ का खेल है.
नोएडा अथॉरिटी की संपत्ति किसकी है हमारी नोएडा अथॉरिटी के नौकर किसके लिए हैं और अगर यह किसानों के लिए कुछ नहीं करेंगे तो फिर हमारा जो मन करेगा वह करेंगे ताला लगाएंगे इन अधिकारियों को हटाएंगे.