नई दिल्ली/नोएडा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार 26 फरवरी को नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. इस खास मौके पर 40 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री, 58 को स्वर्ण पदक और 16 को एमफिल डिग्री प्रदान की जाएगी.
इस मौके पर इटली दूतावास की अकादमी प्रमुख वेलेंटाइना लार्ना, स्लोवेनिया के राजदूत द्रोफेनिक और वास्तुकला परिषद के अध्यक्ष विजय गर्ग मौजूद रहेंगे.
विदेशों के सैकड़ों छात्र लेते हैं प्रवेश
ग्रेटर नोएडा की गौतमबुध नगर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चांसलर डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में हर साल तकरीबन 25 देशों के 500 से ज्यादा छात्र छात्राएं प्रवेश लेते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी हर साल समय के हिसाब से कोई न कोई नया कोर्स छात्रों के हिसाब से शुरू करती है.
1265 डिग्रियों का होगा वितरण
उन्होंने बताया कि 75 एकड़ में एनसीआर के सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालय में 11 स्कूल हैं. जिनमें डेढ़ सौ से ज्यादा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. कुलसचिव प्रोफेसर जयचंद ने बताया कि विश्वविद्यालय में 1265 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.