'हमारी मांगों पर सरकार ध्यान दे'
BSNL हड़ताल के संयोजक एसपी सिंह ने कहा कि BSNL की भूमि प्रबंधन नीति यानी लैंड मैनेजमेंट पॉलिसी का बगैर देरी किए जल्द अनुमोदन किया जाए. बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर्स का आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालन और रखरखाव का प्रस्ताव रद्द किया जाए.
BSNL को बचाने के लिए हड़ताल
संयोजक एसपी सिंह ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. जब से सरकार आई है तब से और दूसरों को उठाने का कार्य नहीं कर रही है. हम 4G स्पेक्ट्रम की मांग कर रहे हैं. प्राइवेट कंपनियों को 4G स्पेक्ट्रम दिया जा रहा है लेकिन बीएसएनएल को नहीं दिया जा रहा. BSNL को बचाने के लिए देशव्यापी हड़ताल की जा रही है.