नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन के आठवें दिन उनके समर्थक और कई कॉलेजों के छात्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के घर प्रदर्शन करने पहुंचे. ये युवा हाथों में गुलाब का फूल और थाली लेकर स्मृति ईरानी से मिलने की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन को 8 दिन हो चुके हैं. लेकिन कोई भी महिला सांसद या केंद्रीय मंत्री इस पर बोलने के लिए सामने नहीं आ रहा. महिला सुरक्षा पर आखिरकार सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है.
गुलाब का फूल लेकर प्रदर्शन
छात्र सुबह से ही स्मृति ईरानी से मिलने के लिए उनके घर के बाहर हाथों में गुलाब का फूल लेकर बैठे रहे. पुलिस कर्मियों ने छात्रों से कहा कि वो यहां से चले जाएं. लेकिन छात्रों का कहना था कि वो केंद्रीय मंत्री से मिले बिना नहीं जाएंगे.
पुलिस ने युवाओं को जबरन हटाया
छात्रों का आरोप है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से स्मृति ईरानी के घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. लेकिन पुलिस उन्हें हटाने की जबरन कोशिश करने लगी, जिसके बाद छात्रों और पुलिस की बीच हल्की झड़प भी हुई.