ETV Bharat / state

सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, कहा- लोकतंत्र खत्म करना चाहती मोदी सरकार - इंडियन यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

Youth Congress protest: सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है.

सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:21 PM IST

सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा विपक्षी सांसदों के निलंबन बाद अब कांग्रेस पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. सदन के अंदर विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यह प्रदर्शन इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में किया गया.

हाथों में पोस्टर बैनर लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता यही संदेश दे रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही शासन चला रही है. जो सांसद इनके खिलाफ बोलते हैं उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. जबकि सदन के अंदर भाजपा के कई ऐसे सांसद हैं जो अन्य समाज के लोगों को गाली देते हैं. लेकिन जब विपक्ष के लोग सवाल पूछते हैं तो उन्हें सस्पेंड किया जाता है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 15 से अधिक सांसदों को सस्पेंड किया गया है.

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश के अंदर सवाल पूछना गुनाह हो गया है. आज देश के अंदर महंगाई चरण पर है. बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन जो सत्ता से सवाल पूछता है उसको निलंबित कर दिया जाता है. नेताओं को झूठे केस में फंसा कर जेल में डाला जा रहा है.

लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है मोदी सरकार: इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर Mother of Democracy की बात करते हैं लेकिन देश में आते ही वह Father OF Hypocrisy बन जाते हैं. आज रमेश बिधूड़ी, प्रज्ञा ठाकुर, प्रताप शर्मा जैसे सांसद सदन के अंदर आराम से बैठे हुए हैं. लेकिन जो सांसद जनता के हित की बात करते हैं जनता के लिए सवाल पूछते हैं उन सांसदों का निलंबित किया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रही है और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

बता दें कि संसद सुरक्षा चूक पर हंगामे के बाद अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है. इन निलंबित सांसदों में राज्यसभा से 46 सांसद और लोकसभा से 95 सांसद शामिल हैं.

सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा विपक्षी सांसदों के निलंबन बाद अब कांग्रेस पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. सदन के अंदर विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यह प्रदर्शन इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में किया गया.

हाथों में पोस्टर बैनर लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता यही संदेश दे रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही शासन चला रही है. जो सांसद इनके खिलाफ बोलते हैं उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. जबकि सदन के अंदर भाजपा के कई ऐसे सांसद हैं जो अन्य समाज के लोगों को गाली देते हैं. लेकिन जब विपक्ष के लोग सवाल पूछते हैं तो उन्हें सस्पेंड किया जाता है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 15 से अधिक सांसदों को सस्पेंड किया गया है.

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश के अंदर सवाल पूछना गुनाह हो गया है. आज देश के अंदर महंगाई चरण पर है. बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन जो सत्ता से सवाल पूछता है उसको निलंबित कर दिया जाता है. नेताओं को झूठे केस में फंसा कर जेल में डाला जा रहा है.

लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है मोदी सरकार: इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर Mother of Democracy की बात करते हैं लेकिन देश में आते ही वह Father OF Hypocrisy बन जाते हैं. आज रमेश बिधूड़ी, प्रज्ञा ठाकुर, प्रताप शर्मा जैसे सांसद सदन के अंदर आराम से बैठे हुए हैं. लेकिन जो सांसद जनता के हित की बात करते हैं जनता के लिए सवाल पूछते हैं उन सांसदों का निलंबित किया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रही है और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

बता दें कि संसद सुरक्षा चूक पर हंगामे के बाद अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है. इन निलंबित सांसदों में राज्यसभा से 46 सांसद और लोकसभा से 95 सांसद शामिल हैं.

Last Updated : Dec 20, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.